KHAGARIA : अलौली/ चेराखेरा के डीलर धनुषधारी साह पर पंचायत मुखिया राधादेवी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने अनाज गबन व कम तौल देने का लगाया आरोप.. DM, DDC सहित SDO को ग्रामीणों ने लिखित आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग …

KHAGARIA : अलौली/ चेराखेरा के डीलर धनुषधारी साह पर पंचायत मुखिया राधादेवी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने अनाज गबन व कम तौल देने का लगाया आरोप..
DM, DDC सहित SDO को ग्रामीणों ने लिखित आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग … खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज दिनांक 9 जनवरी 2020 को अलौली प्रखंन्डन्तर्गत चेराखेरा पंचायत के मुखिया राधा देवी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने दक्षिणी बहोरबा के वार्ड संख्या-11 एवं 13 के जनवितरण प्रणाली दूकानदार धनुषधारी साह एवं उनके बेटे शंभू साह पर आरोप लगाते हुए खाद्यान्न वितरण की अनियमिताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
मालूम हो कि संबंधित डीलर धनुषधारी साह के विरुद्ध लिखित आवेदनपत्र जिलाधिकारी महोदय सहित अनुमण्डल पदा., जिला आपूर्ति  पदा0 एवं प्रखंड आपूर्ति  पदा. को सौंप कर आरोप लगाया गया ळै कि उक्त डीलर द्वारा दिसंबर 2019 का खाद्यान्न उठाव होने के बावजूद उपभोक्ताओं को राशन अबतक नहीं दिया गया है। आवेदनपत्र में लिखा गया है कि गेंहू की कीमत प्रति किलो किलो तीन रु0 पचास पैसे तथा चावल 4 रु0 50 की दर से उपभोक्ताओं को राशन देते हुए प्रत्येक उपभोक्ता को आधा किला कम खाद्यान्न देने की परंपरा रखी गई है। इतना ही नहीं पोश मशीन के पुर्जे को भी उक्त डीलर द्वारा उपभोक्ता से छीनकर फाड़ने का आरोप लगाया गया है।
विदित हो कि चेराखेरा पंचायत के मुखिया राधा देवी, ग्रामीण योगेन्द्र महतो (पूर्व मुखिया), शंकर झा, गणेश केवट, बबलू केवट, चांदनी देवी, सविता देवी, सुशीला, पार्वती, कौशल्या, मंजो, ज्योति, शोभा, शान्ति, परशुराम, राजपति, अशोक केवट, दिलीप पोद्दार, सविता, बदमिया एवं दर्जनों उपभोक्ताओं ने आरोप आवेदन में अपना हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान लगाकर जिला प्रशासन से गुहार लगाकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
इस आवेदन पत्र की एक प्रति कोशी एक्सप्रेस ऑफिस को भी उपलब्ध कराकर स्थलीय तहकीकात के लिए ग्रामीणों ने अनुरोध किया है।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close