
खगड़िया नगर सभापति अर्चना कुमारी सहित नप टीम की मेहनत लाई रंग, पोस्ट ऑफिस रोड का सूरत बदलना शुरू…
खगड़िया नगर सभापति अर्चना कुमारी सहित नप टीम की मेहनत लाई रंग, पोस्ट ऑफिस रोड का सूरत बदलना शुरू…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ पोस्ट ऑफिस रोड के लोगों को अब राहत मिलने शुरू हो गई है। नगर सभापति अर्चना कुमारी की पहल के अब पोस्ट ऑफिस की सूरत अब बदलने लगी है। जिससे स्थानीय लोगों को अब पूरी तरह जलजमाव से राहत मिल जाएगी। इसको लेकर नगर परिषद खगड़िया की सभापति अर्चना कुमारी, सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, शिक्षक नेता मनीष सिंह, आर्किटेक्ट शुभम कुमार, उपसभापति प्रतिनिधि मो. शहाबुदीन ने कई महीनों तक लगातार कार्य करवाकर इसे सफल बनाया।
पोस्ट ऑफिस रोड में नाला निर्माण को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था। पहले नाला थाना रोड, बेंजामिन चौक, एमजी रोड, गांधी पार्क होकर स्लुइस गेट तक जाता था। जिस नाला निर्माण के विवाद का निपटारा कर नाला के पानी को अब स्लुइस गेट तक नाले का निकास बना दिया गया जिससे पोस्ट ऑफिस रोड के जलजमाव की स्थिति में काफी सुधार आने लगा और इसके पूर्ण निर्माण के बाद पोस्ट ऑफिस रोड के जलजमाव की समस्या पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी। विवाद के कारण पोस्ट ऑफिस रोड के नाले की पानी को 1650 मीटर तक का सफर तय करना होता था जो अब घटकर 350 मीटर से भी कम हो गया है। मालूम हो कि नए बोर्ड के गठन के पहले ही वर्ष में लगभग 1 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली थी, लेकिन विवाद के कारण कोई ठोस समाधान नहीं हो पा रहा था, जिस वजह से कई सालों से लाखों रुपये खर्च कर पंपिंग सेट के माध्यम से जल की निकासी करवाई जाती थी।
देर रात तक लगी रही नगर परिषद की टीम : नगर परिषद खगड़िया की सभापति अर्चना कुमारी, सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, शिक्षक नेता मनीष सिंह, आर्किटेक्ट शुभम कुमार, उपसभापति प्रतिनिधि मो. शहाबुदीन, वार्ड पार्षद गुलशन कुमार आदि ने देर रात तक पोस्ट ऑफिस रोड में खुद मौजूद रहकर इसका स्थाई समाधान करवाया।
पोस्ट ऑफिस रोड के समाधान में आर्किटेक्ट शुभम कुमार का रहा विशेष योगदान : अर्चना कुमारी
पोस्ट ऑफिस रोड के स्थायी समाधान होने के बाद अर्चना कुमारी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस रोड का विवाद लंबे समय से चल रहा था जिसकी वजह से काफी समस्या हो रही थी स्थानीय लोग नारकीय स्थिति में जी रहे थे, लेकिन आर्किटेक्ट शुभम कुमार की कड़ी मेहनत के बाद पोस्ट ऑफिस रोड का स्थायी समाधान हो पाया जिसमें शुभम जी ने अहम भूमिका निभाकर पोस्ट ऑफिस रोड के समस्या के समाधान का सर्वे और प्लान तैयार कर जल निकासी में अहम भूमिका निभाई।
*स्थानीय लोगों ने नगर परिषद का जताया आभार*: सुधांशु कुमार, मुन्ना वासन,आशीष जायसवाल,अनिल जायसवाल, टिंकू, शिवानंद प्रसाद, फंटूश चौधरी, केदार चौरसिया,मनीष साह,मानवेंद्र कुमार मुन्ना आदि लोगों पोस्ट ऑफिस रोड के स्थायी समाधान के बाद नगर परिषद खगड़िया के प्रति आभार जताया।