खगड़िया: चौथा चरण: शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कैम्प में 35 मोतियाबिंद मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन… भागलपुर के एक आठ वर्षीय नेत्ररोगी बालक का सफलतापूर्वक ऑपरेशन की बात चर्चा में रही…
खगड़िया: चौथा चरण: शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कैम्प में 35 मोतियाबिंद मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन… भागलपुर के एक आठ वर्षीय नेत्ररोगी बालक का सफलतापूर्वक ऑपरेशन की बात चर्चा में रही… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ परमानदंपुर स्थित शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिविर लगाकार मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन किया जा रहा है।
मालूम हो कि आज चैथे सप्ताह में कुल 35 मरीजों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन लैंस किया गया। बताया गया है कि उक्त ऑपरेशन में डॉ राजीव लाल (आई सर्जन) की मुख्य भूमिका रही है। वहीं उनके सहयोगी के रूप में कौशल कुमार, शिव शंकर चौरसिया, अश्विनी कुमार (नेत्र सहायक) एवं श्यामलाल चंद्रशेखर पारा मेडिकल संस्थान के प्रशिक्षु नेत्र सहायकों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव, डॉ रीना कुमारी रुबी एवं डा. अमर सत्यम द्वारा मरीजों को कंबल सम्मानपूर्वक वितरण किये गये।
बताया गया है कि इस बार कैंप में एक 8 साल के लड़के प्रिंस कुमार का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है जो भागलपुर का रहनेवाला है।
सूत्रों का कहना है कि पीड़ित बालक जन्म के कुछ समय बाद ही अंधेपन का शिकार हो गया था, जिसके एक आंख का मुफ्त में सफल ऑपरेशन किया गया । उस बच्चे की रोशनी वापस आने पर श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज एवं पारा मेडिकल संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं एवं मरीज के परिजन ने ईश्वर को धन्यवाद दिया कि यह बालक अपनी दुनिया देख सकता है ।
विदित हो कि यह मुफ्त ऑपरेशन कैम्प जिला अंधापन नियंत्रण समिति खगड़िया द्वारा प्रायोजित है एवं यह कैंप 31 मार्च 2020 तक चलेगा।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।