
बिहार दिवस 2025 के आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न… उत्साह और हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा बिहार दिवस: डीएम, खगड़िया
बिहार दिवस 2025 के आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न… उत्साह और हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा बिहार दिवस: डीएम, खगड़िया
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी 22 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले बिहार दिवस के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि बिहार दिवस को पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाया जाए। इस अवसर पर जिला स्तरीय विभागीय प्रदर्शनी मेला का आयोजन जे.एन.के.टी. इंटर स्तरीय विद्यालय, खगड़िया के मैदान में किया जाएगा।आम जनता को मेले में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में आपदा प्रबंधन, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, जीविका परिवहन आदि विभागों द्वारा कुल 36 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आम जनों को प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, स्थानीय व्यंजन मेला और जीविका दीदियों द्वारा संचालित रसोई भी मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। संबंधित विभागों को समयबद्ध और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार दिवस के इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारीगणों, कर्मचारियों, जीविका दीदियों, स्थानीय व्यंजन विक्रेताओं और आम नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई।