खगड़िया का लाल रूद्र वीर बना राज्य शतरंज प्रतियोगिता का उप-विजेता…
खगड़िया का लाल रूद्र वीर बना राज्य शतरंज प्रतियोगिता का उप-विजेता…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के यूथ हास्टल में चल रही दो दिवसीय बिहार राज्य अंडर-11शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। बालक वर्ग में छह चक्रों के खेल में रेयान मोहम्मद 6अंक लेकर विजेता बने तो खगड़िया के लाल रूद्र वीर सिंह 5अंक लेकर उप विजेता बना । खगड़िया जिला शतरंज संघ के सचिव बिपल्व रण्धीर ने बताया कि रूद्रवीर सिंह अंडर-15 जिला शतरंज प्रतियोगिता का वर्तमान चैम्पियन बनने के बाद से लागातार सभी राज्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसका परिणाम है कि रूद्र ने राष्ट्रीय अंडर-11 प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में उप विजेता बनकर जगह पक्का कर लिया है। ज्ञात हो कि रूद्र का प्रशिक्षण उसके मामा अभिषेक कुमार के द्वारा दिया जाता है एवं जिला शतरंज संघ के देख-रेख में किया जाता है। रूद्र के पिता विपिन कुमार सिंह और नाना अजय कुमार सिंह ने उन्हें शतरंज खेलने के लिए हमेशा प्रेरित किया है।
पिछले वर्ष शुभम कुमार ने भी अंडर-19 वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर बिहार टीम में जगह बनाया था। और उसके बाद शुभम कुमार ने भी लागातार की अन्तर्राष्ट्रीय रेटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर खगड़िया का नाम रौशन कर रहे है। इसी वर्ष खगड़िया जिला के टीम ने टीम गेम में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने तय किया है कि रूद्र के राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था गौशाला रोड स्थित जिला शतरंज संघ के प्रशिक्षण केन्द्र में जिला के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कान्त वर्मा, उपाध्यक्ष नवीन गोयनका, प्रद्युमन सिंह, मनीष कुमार सिंह, कुमार रंजन,एम अहमद, संयुक्त सचिव चन्दन कुमार, राजकुमार, उदयशंकर, मदन मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह, एवं विकास कुमार सिंह, राकेश रंजन, डॉ जैनेन्द्र नाहर, प्रशांत कुमार सिंह, मनोज कुमार राय आदि ने रूद्र वीर के बेहतरीन खेल पर बधाई दी है
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक