
डॉ रणधीर कुमार के पुत्र “रुद्रांश ” का धूमधाम से मनाया गया प्रथम जन्मोत्सव… आशीष देने उमड़े परिजन सहित गणमान्य लोग..
डॉ रणधीर कुमार के पुत्र “रुद्रांश ” का धूमधाम से मनाया गया प्रथम जन्मोत्सव…
आशीष देने उमड़े परिजन सहित गणमान्य लोग..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मंगलवार 18 मार्च को को जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक सह रामरतन क्लीनिक के संस्थापक डॉ रणधीर कुमार के नन्हे पुत्र रुद्रांश का पहला जन्मदिन शहर के मछली भवन समीप रामरतन क्लीनिक परिसर में दादा राजेंद्र प्रसाद सिंह, चाचा विजय सिंह एवं परिजनों तथा शुभचिंतकों के उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया। मालूम हो कि डॉ रणधीर कुमार के प्रथम सुपुत्र रुद्रांश का प्रथम जन्मोत्सव में जिले के कई लोगों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर रुद्रांश को आशीर्वाद व उपहार भेंट किए।
मुख्य द्वार से लेकर अंदर का पूरा परिसर रंगबिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था। शाम 7 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। उन्होंने आशीर्वाद दिया। रुद्रांश के जन्मदिवस समारोह में पूरे परिवार के साथ जन्मदिन पर केक काटकर रुद्रांश को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया. वही जन्मदिन समारोह में पधारे सभी आगंतुकों को चाचा विजय सिंह ने स्वागत किया .
जन्मदिवस पर डॉ पवन (ॐ हॉस्पिटल), डॉ एच प्रसाद, सुनील कुमार मेहता उर्फ मुखिया जी, शुभम कुमार (शुभम अल्ट्रासाउंड सेंटर), गोविंद कुमार (प्रिया पैथोलेव), सोनू सिंह , रामप्रवेश कुमार (खगड़िया चिल्ड्रेन हॉस्पिटल), रणवीर कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, सहित अन्य आमंत्रित गणमान्य लोग पहुंचे।