
बैठक: बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में राजद नेताओं से अपील, बीएलओ को करें सहयोग : मनोहर यादव
बैठक: बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में राजद नेताओं से अपील, बीएलओ को करें सहयोग : मनोहर यादव
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार को कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी, नगर कमिटी , सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित राजद के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की गई।
पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बैठक मुख्य रूप से बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं द्वारा बीएलओ को सहयोग करने को लेकर रखा गया।
विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण में बीएलओ के सहयोग लिए राजद के लिए नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर प्रदेश नेतृत्व के द्वारा खगड़िया जिला में एक टीम भेजा गया है जिसमें राजद के प्रदेश महासचिव नन्दू यादव को संयोजक बनाया गया है एवं सदस्य प्रदेश महासचिव उमेश पंडित को सदस्य बनाकर भेजा गया है कि ये खगड़िया में मोनिटरिंग कर राजद नेताओं से बीएलओ को सहयोग कराकर हर मतदाता तक पहुंचकर हर नाम को सुरक्षित करना ही राजद का लक्ष्य है।
राजद के कार्यकर्ता खगड़िया जिला के सभी बूथों के मतदाता से मिलकर उनसे जानकारी लेंगे कि बीएलओ उनसे मिलकर उनका फार्म भरवाया कि नहीं, यदि भरवाया तो प्राप्ति रसीद दिया कि नहीं ,जिन मतदाता से बी एल ओ फार्म नहीं भरवाया है तो बी एल ओ से सम्पर्क स्थापित कर मतदाता से फार्म भरवाना और रिसीविंग दिलवाना है। यह भी देखना है कि बी एल ओ पक्षपात कर रहा है तो इसकी सूचना पार्टी स्तर पर जिलाध्यक्ष या उच्च पदाधिकारियों को समय रहते देना है।
प्रदेश महासचिव नन्दू यादव और उमेश पंडित ने कहा कि प्रवासी मजदूर, छात्र ,महिलाएं ,वरिष्ठ नागरिक एस सी ,एस टी गरीब तबके के लोगों से विशेष रूप से मिलकर उनसे मिलना है और देखना है कि उनके पास पूरा दस्तावेज है कि नहीं उसकी सूची बनाकर उनका दस्तावेज उपलब्ध करवाकर बी एल ओ को दोबारा बुलवाकर दिलवाएं ताकि जो साजिश गरीब दबे कुचले निचले तबके के मतदाता का नाम काटने की को साजिश है वह विफल हो।
विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि राजद के बी एल ए और राजद के कार्यकर्ता कार्यकर्ता सजग होकर प्रत्येक अनियमितता की फ़ोटो ,ऑडियो या हस्ताक्षरित शिकायत सलग्न करना है और हम लोगों का लक्ष्य है कि हर योग्य मतदाता का नाम बना रहे , कोई वास्तविक मतदाता छुटे नहीं ,और कोई फ़र्ज़ी नाम शामिल नहीं हो।
बैठक में मुख्य रूप से पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष नरेश बादल, कैलाशचंद्र यादव,प्रमोद यादव, कुमारी बेबी रानी,प्रकाश राम,राजद के वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ,जिला कार्यकारणी सदस्य मीरा सिंह,आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव,पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव , मानसी प्रखंड अध्यक्ष तेजनरायन यादव,खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष शशि पासवान, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, खगड़िया नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार,मानसी नगर अध्यक्ष रविश यादव, राजद नेता शकलदीप यादव,राजेश मंडल, रामनारायण राम,जफर अली,अली ईमाम, रिकू चौधरी सहित सैकड़ों राजद नेता मौजूद थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*