खगड़ियाः युवाशक्ति जिलाध्यक्ष चंदन सिंह की साहसिक पहल रंग लाई…DM अनिरुद्ध कुमार ने भूमिहीन बलेठा पंचायत के 18 मार्कंडेय मुनि परिवारों को वासगीत पर्चा दिया…पीड़ित परिवारों के बीच खुशी की लहर पसर गई…

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

खगड़ियाः युवाशक्ति जिलाध्यक्ष चंदन सिंह की साहसिक पहल रंग लाई…DM अनिरुद्ध कुमार ने भूमिहीन बलेठा पंचायत के 18 मार्कंडेय मुनि परिवारों को वासगीत पर्चा दिया…पीड़ित परिवारों के बीच खुशी की लहर पसर गई... खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 27/11/2019 को युवा शक्ति जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के सार्थक पहल पर जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार द्वारा बलेठा पंचायत के 18 मार्कंडेय मुनि परिवार को वासगीत पर्चा दिया गया। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा चंदन सिंह सहित युवा शक्ति के क्रांतिकारी साथी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार गरीबों के अधिकार एवं उद्धार करने से शासन प्रशासन के लोगों को भी खुशी मिलती है , आगे भी आप लोग गरीबों का आवाज बने आपके हर अच्छे कार्य में हम सबों का सदैव सहयोग रहेगा । पर्चा वितरण के पश्चात युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने उपस्थित लोगाको पूरा करती है। युवा शक्ति के साथी जिस कार्य को ठानती उसे पूरा होने तक लगातार संघर्ष करते रहते हैं। चंदन हसंह ने कहा कि आज उसी संघर्ष का प्रतिफल है कि जिलाधिकारी महोदय ने बलैठा पंचायत के पचाठ ग्राम के शेष 100 भूमिहीन मारकंडे परिवारों को वासगीत पर्चा देने की घोषणा की गई।
मालूम हो कि आज प्रथम चरण में कुल 18 परिवारों को पर्चा दी गई। शेष परिवारों को द्वितीय एवं तृतीय चरण में वासगीत पर्चे दिये जायेंगे। उन्होंने कहा जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया है कि सभी पर्चाधारियों को नियमानुसार आवास योजनान्तर्गत मकान भी दिये जायेगंे। चंदन सिंह ने कहा कि गरीब एवं असहाय लोगों के नाम पर राजनीति करनेवाले लोगों को यह सोचना चाहिए कि गरीब लोग उनके हाथ के खिलौने नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों का शोषण होते हुए वे देख नहीं सकते हैं क्योंकि जबतक देश में गरीब परिवारों का विकास नहीं होगा तबतक देश मजबूत नहीं होगा। ।
इस कार्यक्रम में बेलदौर प्रखंड के अंचलाधिकारी,नाजिर, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार ,जिला अध्यक्ष रोशन कुमार छात्र युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मनीष कुमार उपस्थित थे पर्चा मिलने वालों में फूलों मुनि , दिनेश मुनि ,तेतरी देवी, लालटून मुनि ,परमानंद यादव, जगदीश यादव ,धर्मेंद्र यादव, चंद्र देव मुनि सहित 18 भूमिहीन परिवार मौजूथ थे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close