खगड़िया पहुंचे मंत्री महेश्वर हजारी बोले – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके लिए सोचते हैं…
खगड़िया पहुंचे मंत्री महेश्वर हजारी बोले – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके लिए सोचते हैं…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बुधवार को जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के मंत्री व खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में हो रहे सर्वांगीण विकास और लाखों युवाओं को मिल रही है सरकारी नौकरी व रोजगार की जमकर चर्चा की।उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 9 हजार युवाओं को संविदा आधारित नौकरी की नियुक्ति पत्र सुपुर्द किये जाने की जमकर प्रशंसा किया।
उन्होंने बिहार के सभी लोगों को नीतीश कुमार का परिवार बताते हुए कहा कि हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार सबके लिए सोचते हैं।इसी सोच का परिणाम है कि शिक्षा और राजस्व आदि विभाग में जितने युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का काम किये हैं वो आजादी के बाद कभी नहीं हुआ है।श्री हजारी ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अब कुछ इस तरह के कार्यक्रम करने जा रही है, जिससे जमीन को लेकर चल रहे लड़ाई-झगड़ा सदा के लिए समाप्त हो जाएगा।उन्होंने दाबे के साथ कहा कि वर्ष 2005 के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में छोटी बड़ी सड़कों का जाल बिछाया गया है।पुल- पुलिया, बिजली आदि हर सेक्टर में काम हुआ है।हम जनता की सेवा की भावना से काम करते हैं।हमारे सामने जो भी समस्या आती है हम उसका पूरी प्रतिबद्धता के साथ निपटारा करते हैं।उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारी पर भी चर्चा की।
वही जिला पुलिस प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इससे पहले जदयू, लोजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने अंग वस्त्र बुके व माला से उनका जोरदार तरीके से भव्य स्वागत किया।
मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने खगड़िया नगर सुरक्षा तटबंध एवं बाइपास सड़क सहित जिले भर की विभिन्न प्रमुख समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने औपचारिक भेंट कर बुके भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष सहित लोजपा आर जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ,जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जदयू के कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, उमेश सिंह पटेल, नीलम वर्मा, लखन निषाद,गोगरी नगर परिषद् सभापति रंजीता कुमारी निषाद, रामविलास महतों, अनुज कुमार शर्मा, बेलदौर प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा,धर्मेन्द्र महतों,ईं0 अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल,मो0 सुल्तान,लोजपा के संजू झा,योगी शशिनाथ, योगी गौतम पटेल एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress