खगड़ियाः बाल दिवस के अवसर पर डेंजर डांस कंपनी होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया गया… मुख्य अतिथि चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित सहित नितिन कुमार चुन्नू, प्रदुमन चैधरी, रजनीकांत वर्मा, गोपाल सिंह ने संयुक्त रुप से बच्चों का बढ़ाया हौसला
खगड़ियाः बाल दिवस के अवसर पर डेंजर डांस कंपनी होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया गया… मुख्य अतिथि चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित सहित नितिन कुमार चुन्नू, प्रदुमन चैधरी, रजनीकांत वर्मा, गोपाल सिंह ने संयुक्त रुप से बच्चों का बढ़ाया हौसला… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 14 नवम्बर 2019 को बाल दिवस के अवसर पर डेंजर डांस कंपनी के प्रांगण में डांस कंपनी के सभी विद्यार्थी (कलाकार) को पिछले दिनों विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर बाल दिवस के शुभ अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि कार्यक्रम में डेंजर डांस कंपनी के ट्रेनर , सभी छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों के बीच यह सम्मान मिलने से प्रतिभागी गदगद दिखे। मुख्य अतिथि के रूप में चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित, नितिन कुमार चुन्नू, संयोजक वैश्य जागृति मंच सह जिलाध्यक्ष बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा, शतरंज अध्यक्ष रजनीकांत बर्मा, प्रदुमन चैधरी एवं व्यवसायी गोपाल सिंह उपस्थित थे। सभी उपस्थित अतिथियों ने डांस कंपनी के संचालक सह ट्रेनर मास्टर सुमित की सराहना की। मुख्य अतिथि सुबोध पंडित को नगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नितिन कुमार चुन्न ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
वही उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री चुन्नू ने कहा कि भारत में डांस (नृत्य) की परंपरा बहुत पुरानी है जहां एक और लोग डांस देखकर झूम उठते हैं वहीं डांस करने वालों का अच्छा खासा व्यायाम भी हो जाता है जिससे शरीर चुस्त और दुरुस्त रहता है । मंच संचालन संस्थान की छात्रा पूजा सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में आदर्श कुमार, आकाश शर्मा ,राजवीर शर्मा, सोनाली, नेहा, पायल, प्रिया, सपना कुमारी सहित सैकड़ों प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे।