खगड़ियाः बिहार किसान मंच के नेताद्वय द्वारा किसानो के विभिन्न मांगो को लेकर जिला कृषि कार्यालय परिसर में आक्रोश धरना प्रदर्शन …15 सूत्री मांगों का मेमोरेण्डम जिला कृषि पदा. को सौंपा गया…आखिर कबतक किसान ब्लैक मार्केट से खाद्य व बीज खरीद कर खेती करेंगे-धीरेंद्र सिंह टुडू

खगड़ियाः बिहार किसान मंच के नेताद्वय द्वारा किसानो के विभिन्न मांगो को लेकर जिला कृषि कार्यालय परिसर में आक्रोश धरना प्रदर्शन …15 सूत्री मांगों का मेमोरेण्डम जिला कृषि पदा. को सौंपा गया…आखिर कबतक किसान ब्लैक मार्केट से खाद्य व बीज खरीद कर खेती करेंगे-धीरेंद्र सिंह टुडू … खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार कल दिनांक 5 नवम्बर 2019 को बिहार किसान मंच के नेताद्वय द्वारा किसानो के विभिन्न मांगों को लेकर जिला कृषि कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। धरना सभा में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्य्ाक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि इस वर्ष खगड़िया सहित बिहार के किसानों ने ओला वृष्टि, सुखार, और अतिवृष्टि की मार झेला है। वहीं उन्होंने कहा कि किसान त्राहिमाम की स्थिति में है। डीजल, बीज, यंत्र अनुदान किसानों को नही मिल रहा है। प्रदेश अध्य्क्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने जिला कृषि पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि वे जान बुझ कर जिला आत्मा का चुनाव नही करा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मानसी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी गबन के आरोपी हैं, और आरोपी को मोटी रकम लेकर बेलदौर का प्रभार दिया गया है। धीरेंद्र सिंह टुडू ने यह भी आरोप लगाया कि, खगड़िया प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी पूनीत कुमार बगल के जिला निवासी हैं जो कभी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं। उनके इस रवैये से किसानो का कार्य बाधित होता है जो जाँच का विषय है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, कई प्रभार मे रहने के कारण फर्जी बिल बना कर राशि का गबन किया जा रहा है । इस मामले की जांच पड़ताल व कार्यवाई करने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि जिले में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और परियोजना निर्देशक आत्मा की पद्स्थापन अविलंब हो।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीएओ और खाद् बीज विक्रेता कीे मिली भगत से किसानो को उच्च कीमत पर खादय व बीज खरीदने की बाध्यता है। इस कालाबाजारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन में आंदोलन का ऐेलान किया गया।
सभा की अध्य्क्षता सूर्यनारायण वर्मा ने की तथा सभा का संचालन नागेश्वर चैरसिया ने किया। सभा में अशोक यादव, अर्जुन शर्मा, चंदन कुमार, योगेंद्र सिंह पंकज सिंह, हिमालय सिंह, रेखा मण्डल, मनोज सिंह, राम देव साह, दयानन्द शाह, हीरालाल यादव, अनिल कुमार मण्डल, राजेश निराला, मो सादुल आह, मनोज यादव, आदि ने संबोधित किया।
वहीं अंत में किसानो ने अपने 15 सूत्री माँगों का ज्ञापन् जिला कृषि पदाधिकारी खगड़िया को सोंपा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close