खगड़िया: जिला ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव एवं अमरीश यादव ने प्रेसवार्ता आयोजित कर चक्का जाम करने का ऐलान किया… 22 अक्टूबर 2019 की मध्य रात्रि से 14 सूत्री मांगों के लिए मालवाहक वाहन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे- शिवराज
खगड़िया: जिला ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव एवं अमरीश यादव ने प्रेसवार्ता आयोजित कर चक्का जाम करने का ऐलान किया… 22 अक्टूबर 2019 की मध्य रात्रि से 14 सूत्री मांगों के लिए मालवाहक वाहन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे- शिवराज… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार को बलुवाही बस स्टैण्ड समीप संगम ट्रान्सपोर्ट परिसर में जिला ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव एवं अमरीश यादव सहित सभी संबंधित लोगों द्वारा एक प्रेसवात्र्ता आयोजित कि गई। जिसमें चैदह सूत्री मांगों सहित प्रमुख मांग में मोटर वाहन अधिनियम 2019 के संदर्भ में हुई। जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि नई मोटर वाहन अधिनियम एक काला कानून है, जिसे समाप्त करने तक हमारा आदंोंलन जारी रहेगा, इस बात पर सार्वजनिक अनुंशसा हुई। वहीं जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसके तहत 22 अक्टूबर 2019 के मध्य रात्रि से प्रस्तावित हड़ताल पूरे जोरशोर से चक्का जाम होगा जिसे जिला ट्रक एसोसिएशन पूर्णतः सफल बनाऐगी। खगड़िया जिला के मालवाहक वाहन पूरी तरह से चक्का जाम की स्थिति में रहेगी। इस हड़ताल व चक्काजाम से आवश्यक सेवा को बाहर रखा गया है। वहीं वाहन चालक अपने अपने मालवाहक वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा करेंगे। यातायात में बाधा उत्पन नहीं करेंगे।
जिलाध्यक्ष शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज परिवहन व खनन विभाग एवं पुलिस मालवाहक वाहनों को कामधेनु गाय समक्षकर लगातार नया कानून का भय दिखाकर दोहन कर रही है। खगड़िया जिला समेत बिहार में मोटर वाहन अधिनियम के अनुरुप एक भी सड़कें नहीं हैं। कहीं पुल है तो सड़क नहीं और कहीं सड़क हैं तो पुल नहीं है। खनन विभाग बालु , गिट्टी के जमा भंडारन और निर्माण करने पर कार्रवाई नहीं कर एकतरफा कार्रवाई सिर्फ मालवाहक वाहनों पर किया जाता है। भ्रष्ट वाहन जांच अधिकारियों की संाठगांठ दलालों व माफियोंओ होने के कारण ओवरलोडिंग धल्ले से चल रहा है। इसी कारण से कई जिलों से गुजर कर ओवर लोड वाहन अपने गंतव्य स्थानों पर बड़ी आसानी से पहुंच रहे हैं। खनन विभाग के लापरवाही से अवैध बालू और गिट्टी का परिवहन होता है।
मौके पर रजनीश सिंह, अरविन्द, चंदन सिंह, अमित भास्कर, सार्जन यादव, बबलू सहनी, मनोज, संगम, कैलाश सहनी, व अन्य लोग उपस्थित थे।
निम्नलिखित मांगे इस प्रकार हैं-