अलौली में बसपा के संस्थापक कांशीराम का 17वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया : प्रिंस कुमार, जिलाध्यक्ष 

अलौली में बसपा के संस्थापक कांशीराम का 17वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया : प्रिंस कुमार, जिलाध्यक्ष

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 9 अक्टूबर 2023 को बहुजन समाज पार्टी खगड़िया द्वारा बहुजन नायक, बहुजनों के चिंतक, बामसेफ दलित शोषित समाज, DS4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब की 17वीं परिनिर्वाण दिवस को बहुत ही धूमधाम से अलौली प्रखंड के कामाथन तिलक नगर में मनाया गया। श्रद्धांजलि समारोह में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार (भूतपूर्व सैनिक) ने श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं मान्यवर कांशीराम साहब के विचारों को बहुजन समाज के लोगों को बताया एवं  कांशीराम  जी के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कांशीराम साहब जी का कहना था हक के लिए लड़ना होगा उसके लिए गिङगिराते रहने से बात नहीं बनेगी। उन्होंने शोषित जनों को एक राह दिखाई। जिस कौम में मुफ्त में खाने की आदत हो वह कौम कभी क्रांति नहीं कर सकती है, जो कौम क्रांति नहीं कर सकती वह कौम कभी शासक नहीं बन सकता । जो शासक नहीं होगा उसकी बहन बेटी सुरक्षित नहीं हो सकती और वह अपना न्याय भी प्राप्त नहीं कर सकते। उनका कहना था कि हमारा मिशन तब पूरा होगा जब हम शासक बनकर राज करेंगे। स्व काशीराम साहब जी का ही एक नारा था वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। जब तक हम सत्ता पर काबिज नहीं होते तब तक ही हमारा मिशन पूरा नहीं होगा। इसलिए उन्होंने इस मिशन को जारी रखने की आहुति प्रदान की है‌। जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी काशीराम जी का नारा अभी सफल साबित हो रहा है। बहुजन समाज पार्टी के सम्मानित साथियों के द्वारा भी मान्यवर काशीराम साहब को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही सब ने अपने-अपने विचार से उपस्थित लोगों को बताया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस बार बहन सुश्री कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता को प्रेरित एवं संकल्प लिया । सभी सम्मानित साथियों को एकजुट होकर इस मिशन को पूरा करने के लिए निर्देश दिया है। इस श्रद्धांजलि समारोह को सफल बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के अलौली विधानसभा अध्यक्ष सिकंदर राम व उपाध्यक्ष प्रेम कुमार राम एवं अलौली प्रखंड के कामाथन तिलक नगर ग्राम वासियों के द्वारा किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी ली। श्रद्धांजलि समारोह के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व बसपा अध्यक्ष इंद्र भूषण पासवान, जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम, खगड़िया विधान सभा कमिटी महासचिव सिकेंदर राम, प्रिंस कुमार , प्रेम कुमार, महेंद्र राम, लक्ष्मण कुमार, सचिन कुमार, अक्षय कुमार, योगेंद्र दास, रमेश कुमार, धर्मपाल कुमार, आशुतोष कुमार,ऋषि कुमार, विकास कुमार, छब्बू राम, कार्तिक राम, रंजना देवी, गीता देवी,रीना देवी, कविता देवी, विभा देवी,इत्यादि सैकङों कार्यकर्ता मौजूद होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close