खगड़िया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने झंडोत्तोलन कर झंडे को दी सलामी… नशा मुक्त भारत आभियान रथ को डीएम अमित पाण्डेय ने दिखाई हरी झंडी, उड़ाया गुब्बारा…

खगड़िया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने झंडोत्तोलन कर झंडे को दी सलामी…

नशा मुक्त भारत आभियान रथ को डीएम अमित पाण्डेय ने दिखाई हरी झंडी, उड़ाया गुब्बारा…

ANA/Arvind Verma

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ ज़िला मुख्यालय के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह जे एन के टी मैदान में बिहार सरकार के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने झंडोत्तोलन किया। पैरेड का निरीक्षण खुली व सुसज्जित जीप पर सवार हो मंत्री मदन सहनी ने किया संग थे ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार। मंत्री मदन सहनी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की ज़िले में हुई प्रगति का जिक्र किया। सरकार की उपलब्धियों से आमजनों को अवगत भी कराया। समाहरणालय प्रांगण में जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। समाहरणालय परिसर में ही नशा मुक्त बिहार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर व गुब्बारा उड़ा कर डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने जनहित में दिया संदेश। ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण प्रांगण में डीडीसी सन्तोष कुमार, अनुमंडल कार्यालय परिसर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, डॉ राजेन्द्र चौक पर पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव, ज़िला परिषद कार्यालय परिसर में अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, पुलिस लाईन परिसर में आरक्षी अधीक्षक अमितेश कुमार, ज़िला पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय परिसर में संघ के पदाधिकारी, नगर थाना परिसर में नगर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मुख्य डाकघर परिसर में सहायक डाक अधीक्षक अरुण कुमार मंडल उनके संग थे डाक निरीक्षक (पश्चिमी), पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा तथा वैशाली इलेक्ट्रोनिक न्यूज़ कार्यालय परिसर में एडिटर इन्दु प्रभा ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। समाहरणालय परिसर में डीएम अमित कुमार पाण्डेय, एसपी अमितेश कुमार, डीडीसी सन्तोष कुमार तथा एडीएम राशिद आलम ने पौधारोपण कर लोगों को संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण निहायत जरुरी है। ज़िले के हर सरकारी कार्यालयों, सरकारी तथा निजी विद्यालयों, महादलित वस्तियों में भी हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। अहले सुबह से ही बच्चे बच्चियां रंग बिरंगे पोषक में हाथ में तिरंगा लिए सड़कों पर नजर आ रही थीं। नगर थाना परिसर में झंडोत्तोलन समारोह में नगर के गणमान्य लोग, राजनीतिक पार्टी के नेता, स्वयं सेवी संस्था के सदस्यगण तथा मीडिया कर्मी भी मौजूद थे, जिनमें रुस्तम अली, रवि चौरसिया, अरुण वर्मा, डॉ अरविन्द वर्मा, राजा सिंह, कौशल कुमार, शुभम चौहान, एस आई रणवीर कुमार राजन, एस आई मधु कुमारी तथा एएसआई रणधीर कुमार आदि। नगर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने शांति पूर्वक स्वतंत्रता दिवस संपन्न होने को लेकर लोगों को साधुवाद दिया। विदित हो कि हर घर तिरंगा आभियान के तहत डाक विभाग द्वारा मात्र 25 रूपए में तिरंगा झंडा मिलने के कारण पूरा शहर तिरंगमय हो गया।

 

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close