स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के तत्वाधान में 60 रक्तवीरों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान…
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के तत्वाधान में 60 रक्तवीरों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के तत्वाधान में शहर के मंगलम परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मालूम हो कि इस शिविर में 45 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य तय किया गया था जिसको रक्तवीरों ने 60 यूनिट रक्तदान से पूरा किया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ डेंटल चिकित्सक डॉ नरेंद्र नाहर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं फीता काट के किया। आई एम ए खगड़िया,आई डी ए खगड़िया,सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र प्रयासी,अस्पताल प्रबंधक,डी पी एम खगड़िया एवं नगर थाना अध्यक्ष को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस रक्तदान शिविर में आर पी एफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम सहित 56 रक्तवीरों एवं 3 रक्तवीरांगनाओ ने अपना रक्तदान किया। कल ह्यूमैनिटी टीम द्वारा दधीचि देहदान समिति का भी गठन किया गया। इस नई समिति में संस्थापक मनीत सिंह मन्नू,अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर,सचिव नवीन गोयनका,उपाध्यक्ष प्रणव प्रभात,उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोलू,कोषाध्यक्ष मृगांक कुमार,अंकेक्षक रोशन तुलस्यान,सह सचिव साकेत जालान,कार्यकारिणी के डॉ प्रेम कुमार, विकाश कुमार,अमित बजाज,रोहित चमड़िया,विनीत फोगला,नीरज सिंह राजपूत ने पदभार ग्रहण किया।अब ह्यूमैनिटी टीम जीते जी रक्तदान के साथ साथ मरणोपरांत नेत्रदान,अंगदान एवं देहदान के कार्य का भी निर्वहन कर सकेगी। दधीचि देहदान समिति की ओर से निर्मल जैन जी सहित 3 और अधिकारियों के सामने इस समिति का गठन किया गया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress