डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प राजद ने लिया है : मनोहर यादव
डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प राजद ने लिया है : मनोहर यादव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 02 मई 2023 मंगलवार को महेशखूंट काजीचक एन एच 31स्थित बिष्णुदेवकी वेयर हाउस के प्रांगण गोगरी अनुमंडल में अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा आयोजित किया गया।
परिचर्चा में गोगरी अनुमंडल के गोगरी प्रखंड,गोगरी नगर,परबत्ता प्रखंड, परबत्ता नगर ,बेलदौर प्रखंड ,बेलदौर नगर के राजद कार्यकर्ता ने भाग लिया।
परिचर्चा का अध्यक्षता पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया और मंच संचालन प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल ने किया।
अम्बेडकर परिचर्चा के मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री अशोक सिंह ने परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के प्रयास से संविधान में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए जो विशेष अवसर का अधिकार जोड़ा गया, आज उसे समाप्त करने की कोशिश हो रही है। धर्म के नाम पर दलित ,पिछड़े और अति पिछड़ा समाज के लोगों को बरगलाकर हिन्दू-मुस्लिम ,हिंदुस्तान पाकिस्तान की बात कर उनके अधिकार को उनसे छीनने का काम कर रही है। जो लोग डा. अम्बेदकर का विरोधी रहे हैं और उनके द्वारा बनाये गये भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं वे लोग भी लोगों को भ्रमित करने के लिए आज उनकी जयंती मना रहे हैं लेकिन अम्बेडकर जयंती मनाना दिखावा है। भाजपा के लोग दलित पिछड़े गरीब शोषित एवं वंचित समाज को बाबा साहब के विचारों एवं सिद्धांत से दूर ले जा रही है।
दो गुजराती नेता देश के सर्वोच्च पद पर बैठकर देश की संपत्ति बेच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दो गुजराती पूजी- पतियों को कौड़ियों के भाव में खरीद रहे हैं।मोदी सरकार सही मायने में अडानी अम्बानी की सरकार है एवं इनके इस मॉडल से देश फिर से ईस्ट इंडिया कम्पनी वाली इतिहास की तरह गुलामी की ओर बढ़ रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर ने कहा कि अम्बेडकर परिचर्चा कार्यक्रम इसलिए रखा जा रहा है कि केंद में बैठी बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर सत्ता सुख ले रही है और पूंजीपतियों के हाथ मे देश को गिरवी रख दिया है। महंगाई चरम पर है देश मे युवा बेरोजगार हैं देश मे भुखमरी है लेकिन ये बीजेपी वाले मंदिर मस्जिद के नाम पर इन सभी मुद्दों से भटका रही है।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो हमलोगों को संविधान में अधिकार दिया है उसे हमलोग लेगें।
राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाये सविधान के कारण ही आज मेरे जैसा गरीब दलित का बेटा विधायक है नहीं तो मेरे जैसे दलित और गरीब का बेटा कभी इस कुर्सी पर नहीं पहुँच सकता था। बाबा साहब के संविधान द्वारा देश में बने अनेक संवैधानिक संस्थानों संसद,उच्चतम न्यायालय एवं चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को मोदी सरकार सीबीआई इनकम टैक्स एवं ईडी के माध्यम से कुचलना चाहती है।संसद में विपक्ष की आवाज दवाई जा रही है इसलिए हमलोग बाबा साहब के दिये अधिकार से वोट के अधिकार का प्रयोग कर इस सामंतवादी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेकेंगे।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहब के बनाये संविधान के तहत गरीबों को उनका अधिकार देने का काम किया।सभी जाति के लोगों को समान शिक्षा समान अधिकार देने का काम किया तो उनको साजिश के तहत फंसा दिया गया कि दलित, अल्पसंख्यक पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को उनका हक और अधिकार नहीं मिले।
परिचर्चा में मुख्य रुप से कोशी स्नातक पूर्व एम एल सी प्रत्याशी नितेश यादव,राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ अशोक यादव, प्रदेश महासचिव नरेश सहनी,आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव, मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजीत दास,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव,पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू यादव,विजय यादव,रणवीर कुमार, चंद्रशेखर कुमार, राजद नेता विवेकानंद यादव, धनंजय यादव, अबु मोहम्मद गुदर सेठ,रामानंद सिंह,कैलाश यादव,गौरव कुमार, संजय कुमार राम,लड्डू रजक,प्रकाश राम,प्रदीप कुमार नायक,मिथलेश यादव,कारू पासवान, मंसूर लालम आदि मौजूद थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक