
खगड़िया में 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ…डीएम नवीन कुमार व डीडीसी अभिषेक पलासिया ने पिलाई खुराक

खगड़िया में 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ…डीएम नवीन कुमार व डीडीसी अभिषेक पलासिया ने पिलाई खुराक
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिले में 5 दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी खगड़िया श्री नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं, ताकि जिले को पूरी तरह पोलियो मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान बच्चों के स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सभी विभागों के समन्वय से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न बूथों एवं घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, ताकि पोलियो उन्मूलन के लक्ष्य को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




