रांकोंडीह में शिवरात्रि के अवसर पर नवनिर्मित शिवमंदिर में नर्मदेश्वर महाकाल महादेव की प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगी स्थापना…
रांकोंडीह में शिवरात्रि के अवसर पर नवनिर्मित शिवमंदिर में नर्मदेश्वर महाकाल महादेव की प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगी स्थापना…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ स्थानीय रांकोडीह, नगर परिषद वार्ड 36 स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर की स्थापना नर्मदेश्वर महाकाल महादेव की प्राण प्रतिष्ठा के साथ विधि विधान के साथ किया जाना है।
मंदिर कमिटी के सचिव राजीव कुमार सिन्हा व नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कल 16 फरवरी 2023 को सुबह 9 बजे मंगल कलश यात्रा रांको डीह से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण किया जाना है जिसमे 108 कुंवारी कन्याओं एवं भक्तजन अपने माथे पर कलश लेकर नगर की परिक्रमा करेंगे। वहीं संध्या 4 बजे से शिव महा पुराण कथा व 8 बजे महा आरती होगी जिसमें भक्तजन शामिल होंगे। आगे बताया गया है कि 17 फरवरी 2023 को 9 बजे से पुनः शिव आराधना व पूजा होगी। इसके बाद अन्नाधिवास, शिव महा पुराण कथा सहित आरती होगी।
18 फरवरी शनिवार महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा, रूद्र अभिषेक, जलाभिषेक और रात्रि में शिव बारात नगर भ्रमण करेगी। इसके बाद रात्रि में महादेव और मां पार्वती के शुभ विवाह वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ धूमधाम से संपन्न होगा। मालूम हो कि मंदिर स्थापना के लिए चित्रांश परिवार ने अपने पूर्वजों की पुण्य भूमि दान देकर इस महान सनातन कार्य को सम्पन्न करने का साहस किया है। मंदिर कमिटी के सचिव ने कहा कि उनके पूर्वज स्व टेका लाल, स्व मिश्री लाल, स्व बलदेव प्रसाद, स्व महेंद्र प्रसाद एवं स्व रामस्वरूप प्रसाद ने अपने जीवन काल में ही रांकोंडीह की भूमि पर एक शिव मंदिर और बजरंग बली मंदिर स्थापना की पवित्र कल्पना की थी, जिसे आज उनके वंशज द्वारा भक्ति भाव से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर स्थापना की प्रेरणा और सामर्थ देवीय है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।विदित हो कि गत माह महादेव शिवलिंग लाने के लिए मध्य प्रदेश जाकर रांकों डीह के दर्जनों शिव भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने की कामना की थीं और आज भगवान शिव की कृपा से महादेव रांको मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित होंगे। इस भक्ति की खबर से जिले के लाखों शिवभक्तों के दिलों में खुशी पसर गई है।
बताया गया है कि मंदिर निर्माण की संघर्षमय यात्रा में कमिटी सचिव राजीव कुमार सिन्हा, डॉ विद्यानंद, संजीव सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा उर्फ लाला बाबू, भारत भूषण प्रसाद, मिथिलेश कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, सौरभ कुमार सिन्हा उर्फ बंटी, सूरज कुमार सिन्हा उर्फ टिंकू शशि सिन्हा, बिट्टू सहित अन्य भक्तजनों के नाम शामिल हैं।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक