खगड़िया की बेटी व बैडमिंटन खिलाड़ी तनिष्का और जेसिका को सीएम करेंगे सम्मानित…
खगड़िया की बेटी व बैडमिंटन खिलाड़ी तनिष्का और जेसिका को सीएम करेंगे सम्मानित…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया की बेटियों का बुलंद हुआ सितारा तनिष्का, जेसिका ने जिले का मान बढ़ाया है उक्त बातें बताते हुए खगड़िया जिला शतरंज संघ के सचिव विप्लव रणधीर ने बताया की आगामी 17 अक्टूबर को पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में बिहार खेल विकास प्राधिकरण ने बिहार राज्य स्कूली खेल (SGFI) प्रतियोगता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं एवम उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों विजेताओं को 10000/रुपया , उपविजेता को 5000/एवम तीसरा स्थान को 2500/ और साथ में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा ॥
खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. जेनेन्द्र नाहर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की राज्य बैडमिंटन प्रतियोगता जो मुजफ्फरपुर में खेला गया था उस प्रतियोगिता में खगड़िया की बेटी तनिष्का रणधीर ने 14 वर्ष (एकल ) कम आयु वर्ग में विजेता , जेसिका रानी ने 17 वर्ष (एकल ) कम आयु वर्ग में उपविजेता और 19वर्ष ( doubles ) में कुमार सुप्रशान्त दीप और निहाल कुमार की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिला का नाम ऊँचा किया है। वर्तमान में तनिष्का रणधीर ज्वाला गुट्टा बैडमिंटन एक्सलेन्स हैदराबाद,में प्रशिक्षण ले रही है और जेसिका रानी खगड़िया में ही कोच राकेश रंजन से प्रशिक्षण ले रही है।
जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष ज़िलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने दोनों खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना एवम शुभकामनाएं दी है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी तनिष्का रणधीर को ज़िलाधिकारी सम्मानित कर चुके है। खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने के लिये बिहार सरकार का धन्यवाद एवम दोनों खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में नवीन गोयंका ,साकेत जालान , बैडमिंटन संघ के उपाधयक्ष संजीव प्रकाश ,डॉ.एच प्रसाद ,डॉ.प्रेम कुमार ,अमन कुमार सिंहा ,सदानंद प्रसाद ,प्रेम कुमार ,जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा ,प्रदुम्न कुमार सिंह ,कुमार रंजन ,चन्दन कुमार ,राजकुमार ,संजय कुमार गुप्ता ,राजेश रंजन (चुरा मिल ),नवीन तुलस्यान ,प्रवीण केडिया ,संदीप मोटानी एवम प्रशिक्षक राकेश रंजन थे ॥
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक