खगड़िया :149 विस का निर्दलीय प्रत्याशी युवा प्रत्याशी गोपाल कृष्ण कुमार चन्दन ने तूफानी दौरा करते हुए कहा- हार-जीत का फैसला पीड़ित, उपेक्षित गरीब और शोषित जनता के आर्शीवाद से होगा…

खगड़िया :149 विस का निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कृष्ण कुमार चंदन ने तूफानी दौरा करते हुए कहा- हार-जीत का फैसला पीड़ित, उपेक्षित गरीब और शोषित जनता के आर्शीवाद से होगा…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/खगड़िया विधान सभा 149 क्षेत्र में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों का तूफानी दौरा जनसंपर्क अभियान में युवा प्रत्याशी गोपाल कृष्ण कुमार चंदन ने क्रान्तिकारी विचारों को बड़ी शालीनता से आमजनों के दिलों को स्पर्श किया है। चन्दन ने एक जनसभा में किसी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि जो लोग 2-3 करोड़ रुपये न्यौछावर कर किसी पार्टी का टिकट हासिल करने में सफल हुए हैं, जनता उन्हें आखिर आर्शीवाद देकर कैसे विधानसभा तक पहुंचने का आदेश देगी ?
युवा चन्दन ने कहा कि उनके नाम के अनुरुप चुनाव आयोग ने उन्हें बांसुरी  चुनाव चिन्ह प्रदान कर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करने और गीता के अमर संदेशों को सरजमीं पर साकार करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि वे एक गरीब परिवार में जन्म लेकर गरीबी और प्रताड़ना झेलने का दुख बचपन से जवानी तक झेला है, उनकी राजनीति में पार्टी, जाति और किसी धर्म की बू नहीं है, उन्हेांने हमेशा जिले के रिक्शावालों, ठेलावालों, सब्जी बेचने वालों, किसानों, मजदूरों, प्रवासी कामगार लोगों और स्कूल-काॅलेज के छात्र-छात्राओं को न्याय दिलानें का साहस किया है । चन्दन ने कहा कि उनके जीवन का संघर्ष सिर्फ शोषित-पीड़ित जनता के लिए रहा है और आगे भी रहेगा।उनका कहना है कि एक तरफ चुनाव में धन वर्षा हो रही है, बड़े-बड़े स्टार प्रचारक बिहार की तस्वीर सुंदर बनाने, लाखों लोंगों को नौकरी देने, सड़क, पुल, अस्पताल बनाने का सब्जबाग दिखा रहे हैं और दूसरी तरफ गरीबों को दोनों शाम भोजन नहीं मिल रहा है। अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि न तो कहीं नल है और न तो जल है, लेकिन विज्ञापन छपा कर लोगों को धोखा दिया जा रहा है।ं जनसभाओं में चन्दन ने हाथ जोड़कर कहा कि सिर्फ चुनाव जीतना उनके जीवन का स्वार्थ नहीं है। वे तो निस्वार्थ भावना से सेवा करने के लिए जनता जनार्दन के सामने एक उम्मीदवार के रुप में आर्शीवाद लेने का साहस कर रहे हैं।

नोट- कोशी एक्सप्रेस प्रेसटीम सभी राजनीति दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों से अनुरोध करती हैं की वे मन की बात कार्यक्रम में शामिल होकर जनहित में जनता जर्नादन को अपना संदेश दे सकते हैं। लेकिन प्रेषित संदेशों में आपत्तिजनक बातों का प्रसारण नहीं किया जाएगा।
पुरुषोत्तम कुमार, संपादक /9931733432
आर.एम.पी. मधुर/वरिष्ठ पत्रकार/8757943432

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा जारी संदेश –
‘‘चारो विधानसभा में है सुरक्षा का पूरा इंतजाम, शत-प्रतिशत होगा मतदान’’

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close