बिहार विधान सभा चुनाव महापर्व का शंखनाद …खगड़िया में दूसरे चरण 3 नवंबर 2020 को होगा मतदान… डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने चुनाव आयोग की उद्घोषणा के आलोक में प्रेसवार्ता तहत विस्तार से दी जानकारी …. अन्दर पढें विस्तृत खबर
बिहार विधान सभा चुनाव महापर्व का शंखनाद …खगड़िया में दूसरे चरण 3 नवंबर 2020 को होगा मतदान…
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने चुनाव आयोग की उद्घोषणा के आलोक में प्रेसवार्ता तहत विस्तार से दी जानकारी … खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 25 सितम्बर 2020 को जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार व डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने संयुक्त रुप से आयोजित प्रेसवात्र्ता में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के आलोक में खगड़िया जिला अन्तर्गत चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तिथि 3 नवम्बर 2020 एवं मतगणना 10 नवम्बर 2020 के संदर्भ में विस्तारपूर्वक निर्वाचन संबंधी बातों की जानकारी दी।
बताया गया है कि खगड़िया जिला में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है जो निर्वाचन कार्य की समाप्ति अवधि तक कार्यरत रहेगा। मतदाता जागरुकता अभियान तहत मीडिया प्रचार प्रसार, रैली, नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता, मतदाता जागरुकता की बैठक, जागरुकता रथ परिचालन , ईवीएम, वीवीपेट प्रदर्शन व प्रतिक्षण सरकारी कार्यालय, मतदान केन्द्रों, पीडीएस दुकानों एवं अन्य स्थानों पर जागरुकता पोस्टर चिपकाना तथा ईवीएम, वीवीपेट से संबंधी प्रशिक्षण व जागरुकता के उद्देश्य समाहरणालय परिसर में स्थायी केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। खगड़िया निवार्चन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं और आम नागरिकों से प्राप्त सूचना-सुक्षाव के लिए जिला में डीसीसी का गठन किया गया है। जिसके तहत आम नागरिक या मतदाता अपनी शिकायत या सुक्षाव टोल फ्री नबंर 1950 पर डायल कर प्राप्त कर सकते हैं।
बताया गया है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान विज्ञापनों के प्रामाणिकरण का कार्य नेटवर्क सहित प्रिंटऔर इलेक्ट्रोनिक मीडिया का अनुवीक्षण और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी या राजनीतिक दल के निर्वाचन से संबंधीत विज्ञापनों , पेड न्यूज के प्रसारण के पूर्व जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी का गठन किया जा चुका है।
प्रेसवात्र्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक निवार्चन कराना जिला प्रशासन का कत्तव्र्य है और सभी मीडियाकर्मियों एवं जागरुक नागरिकों से भी अनुरोध है कि भयमुक्त होकर मतदान सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए कोरोना से सुरक्षित उपाय ेकिए गये है जिसमें सभी मतदाताओं को मास्क पहनकर बूथ पहुुंचकर निःशुल्क ग्लप्स हाथ में पहनकर वोट डालना है, और मतदान के बाद मत केन्द्र के बाहर ग्लप्स नष्ट कर देना है। सभी मतदान केन्द्रों पर सरकारी स्तर से सेनेटाईजर भी उपलब्ध रहेगा।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक