सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी ने VIP पार्टी कार्यालय उद्घाटन कर खगड़िया में दी दस्तक …आगामी चुनाव 2024 के लिए मुस्तैदी के साथ बिहार में सरकार बनाने का किया शंखनाद
सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी ने VIP पार्टी कार्यालय उद्घाटन कर खगड़िया में दी दस्तक …आगामी चुनाव 2024 के लिए मुस्तैदी के साथ बिहार में सरकार बनाने का किया शंखनाद
…
खगड़िया/, कोशी एक्सप्रेस/ रविवार 28 अगस्त 22 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो व सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने गौशाला रोड स्थित शिव मंदिर समीप अन्नपूर्णा कॉम्पेक्स में अपने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी एकलव्य के वंशज हैं। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी एवं निषाद विकास संघ को युद्ध स्तर पर मजबूत करना एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2022 24 की तीव्र गति से तैयारियों के लिए वीआईपी पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। आगे बताया कि बेतिया, समस्तीपुर, कटिहार सहित कई जिलों में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ हो चुका है और विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। मुकेश साहनी ने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीबों, शोषित, पीड़ित, अत्यंत पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यक को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं समाज को आरक्षण सहित हक अधिकार दिलाना उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश है और इसी उद्देश्य पार्टी निरंतर कार्य कर रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा की कई सालों से हमलोग निषाद,अति पिछड़े समाज के जिन लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पहले निषाद समाज के लोगों को दबा कर रखा जाता था। लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में इस समाज के लोगों ने अपनी ताकत दिखाई। जिससे वे बिहार सरकार का हिस्सा बने। लेकिन लोगों को यह ख़ुशी बर्दाश्त नहीं हुई। उनलोगों ने पार्टी को तोड़ दिया और विधायकों को खरीद लिया।
उन्होंने कहा उन्हे मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया। उनके सहयोग से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने समर्थन नहीं दिया होता तो नीतीश कुमार सीएम नहीं बनते। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई लड़कर यहाँ तक पहुंचे हैं। लेकिन जो लोग उनके पीछे हैं। वे नहीं चाहते की समाज आगे बढे।
मुकेश सहनी ने कहा कि इस क्षेत्र में निषाद समाज के लोगों की संख्या अधिक है। यहाँ काम करके बेहतर लड़ाई लड़ेंगे। बोचहाँ चुनाव में भी हम अपनी ताकत दिखा चुके हैं। आनेवाले समय में राज्य में उनकी सरकार बनेगी। तब ऐसे लोगों से बदला लिया जाएगा। मुकेश सहनी ने कहा की भाजपा में जिन चार पांच नेताओं ने उनकी पार्टी को तोड़ा है। ऐसे नेता को भी आनेवाले समय में हमलोग बताएँगे।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव चौधरी, छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार सहनी, जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, प्रभुदयाल सहनी, प्रदेश महासचिव सह सरपंच ब्रजकिशोर सहनी, जिला महासचिव धर्मवीर सहनी, साहेब सहनी, वरुण कुमार राम, जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद केवट, छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर चौधरी, प्रवीण कुमार प्रियांशु, सकलदीप चौधरी,जिला सचिव नारायण मुखिया, विकास सहनी, अवधेश प्रसाद मंडल, अमरजीत सहनी, गजेंद्र सहनी, राजेश कुमार रंजन, श्री अभिराज सहनी, लक्ष्मण चौधरी कर्मवीर सहनी, अरुण चौधरी, रवि कुमार रजक एवं उत्तम कुमार, भोला मंडल, जयजयराम सहनी, बाबू खान, उमेश सहनी,स्नेही सहनी, दिनेश चौधरी,विकास सहनी,राहुल सहनी,कुंदन सहनी,प्रियतम सहनी,भरत कुमार,मीना भारती,पूजा कुमारी, सहित कई वरीय पदाधिकरिगण खगड़िया, बेगूसराय,सहरसा,मुंगेर के उपस्थित रहे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक