पटना: सदर विधायक छत्रपति यादव हॉस्पिटल पहुंचकर इलाजरत पत्रकार सुमलेश यादव का जाना हाल चाल… आर्थिक मदद करते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
पटना: सदर विधायक छत्रपति यादव हॉस्पिटल पहुंचकर इलाजरत पत्रकार सुमलेश यादव का जाना हाल चाल… आर्थिक मदद करते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ पत्रकार सुमलेश कुमार यादव गत 9 दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं। जिनका इलाज पटना स्थित निजी क्लीनिक में हो रहा है।
मालूम हो कि बीमार व इलाजरत पत्रकार सुमलेश कुमार की जानकारी खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव को हुई तो वे पटना पहुंचकर अस्पताल जाकर पत्रकार से मिले वस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कुछ आर्थिक सहायता करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा इस दुःख की घड़ी में सभी को गिला शिकवा त्याग कर बीमार पत्रकार सुमलेश कुमार को मदद करना चाहिए।
सदर विधायक ने क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद पर अपनी घोर निन्दा ब्यक्त करते हुए कहा कि उनके जिले के एक पत्रकार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है और इनलोगों को मिलने या मदद करने की जरूरत महसूस नहीं हो पा रही है।
हालांकि अलौली विधायक रामबृक्ष सदा भी बीमार पत्रकार से मिलने की जानकारी परिजनों को हुई थी लेकिन अभी तक वे नहीं पहुंचे हैं।
इस संबंध में परवत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने भी फोन कर पीड़ित पत्रकार के परिजनों से बातचीत कर जानकारी लिए थे।
विदित हो कि खगड़िया जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने भी पीड़ित पत्रकार के परिजनों से फोन पर बातचीत कर स्वस्थ्य होने की कामनाएं के साथ जिला प्रशासन द्वारा सहायता आश्वासन दिया था।
वहीं खगड़िया पत्रकार टीम के एक सिष्टमंडल ने भी डीएम से मुलाकात कर पत्रकार के स्थिती से अवगत कराया था। वहीं सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कल की बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष से चर्चा की आयेगी, जिसमें गंभीर रूप से बीमार पत्रकार सुमलेश कुमार को सहायता राशि देने पर विचार विमर्श होगा।
वहीं पत्रकार की टीम विक्रम कुमार, महेश कुमार, अनीश कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार प्रियांशु, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अभिनंदन कुमार, अमरेश कुमार, हेमंत कुमार, देव जी, अविनाश , गौतम आदि ने जिलाधिकारी एवं सदर विधायक छत्रपति यादव, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, परवत्ता विधायक संजीव कुमार, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा से गंभीर बीमारी से ग्रसित जीवन मौत से जूझ रहे पीएमसीएच आईसीयू में भर्ती पत्रकार सुमलेश कुमार को इलाज सहायता राशि से सहयोग करने की मांग किया है।
गंभीर रूप से बीमार पत्रकार सुमलेश कुमार को पे फोन नं 9709754321 पर सहायता राशि देकर मदद कर सकते हैं।
किरन देव यादव, बिक्रम शर्मा, विजय कुमार सिंह, आनंद राज,अनिश मनीष एवं महेश कुमार ने कहा कि जिले के चारों विधायक, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, एमएलसी राजीव कुमार सहित अन्य लोगों का इलाज हेतु सहायता राशि से सहयोग करने हेतु ध्यान आकर्षित किया गया है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक