जदयू सहित अन्य कई नेताओं ने LJP (R) पार्टी पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण की: शिवराज यादव
जदयू सहित अन्य कई नेताओं ने LJP (R) पार्टी पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण की: शिवराज यादव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार को लोजपा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान में आस्था रखते हुए लगातार जदयू सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष शिवराज यादव के नेतृत्व पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है, आज भी जदयू छोड़कर विनय सिंह एवं सत्यनारायण सिंह ने लोजपा रा की सदस्यता ग्रहण किया।
मौके पर जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने विनय सिंह को जिला सचिव एवं सत्यनारायण सिंह को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर विनय सिंह एवं सत्यनारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार के विकास के गाड़ी का पहिया रुक चुका है अब बिहार की जनता विकास की रुकी गाड़ी को फिर से गति देने के लिए चिराग पासवान जी की ओर देख रहे है और आने वाले समय में चिराग पासवान ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होगें। नये सदस्यों को जिम्मेदारी सौपते हुए कहा कि खगड़िया मे जिस तरह लोगों को सहयोग मिल रहा है वो दिन दूर नहीं जब लोजपा मय खगड़िया दिखेगा। मौके पर उपस्थित प्रदेश सचिव रतन पासवान ने कहा कि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता चिराग पासवान बनकर संगठन की मजबूती मे लगे हुए है , हम हमेशा चुनावी मोड मे है । आने वाले विधानसभा चुनाव में लोजपा रा की सरकार बनना तय है बिहार की जनता नितिश कुमार के झूठे विकास के वादे से तंग आ चुकी है।
इस अवसर पर जिला सदस्यता प्रभारी मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला महासचिव सरुण पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान, जिला अध्यक्ष लेवर सेल संजू झा, जिला सचिव उमेश पासवान जिला महासचिव रविन्द्र पासवान जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ जी, संजीव पासवान, मनोज पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक