महान विभूति श्यामलालजी की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ: डॉ विवेकानंद
महान विभूति श्यामलालजी की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ: डॉ विवेकानंद…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज श्यामलाल नर्सिंग कॉलेज एवं पारामेडिकल संस्थान परमानंदपुर खगड़िया में महादानी श्याम लाल जी की 92वीं पुण्यतिथि भव्य समारोह के रूप में मनाया गया।
मालूम हो की श्याम लालजी के पावन भूमि पर उनका स्मारक स्थापित किया गया । आर्य समाज के विधि विधान से श्री नरेंद्र ब्रह्मचारी जी द्वारा सामूहिक हवन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के कर कमलों से सैकड़ों गरीबों को कंबल बांटा गया। पुण्यतिथि के अवसर पर एक शांति भोज भी आयोजित हुई। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर खगड़िया की महान विभूति श्यामलाल जी नमन करते हुए उनकी दानशीलता चर्चा की। इस अवसर पर गौतम गुप्ता, विजय शंकर गुप्ता, प्रफुल्ल चंद्र घोष, अमरीश कुमार, सूर्य नारायण वर्मा, प्रीति वर्मा, नरेश यादव, डॉ विवेकानंद, डॉ रीना कुमारी रूबी, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, डॉ अमर सत्यम, डॉ इंदु कुमारी, प्रसनजीत के अलावे भूतपूर्व सैनिक संघ से संजय मालाकार, नरेश यादव, महिला कॉलेज की डॉ सुशीला कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ विवेकानंद ने कहा खगड़िया में शिक्षा और शिक्षण संस्थान के निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु अपना सर्वस्व निछावर करने वाले महादानी श्री श्याम लाल जी का संपूर्ण जिलावासी सदा आभारी रहेगा । हम लोग हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि उत्साह से भव्य आयोजन कर मनाते रहेंगे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक