11वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता में शह और मात खेल का रहा जबरदस्त परिणाम… DM आलोक रंजन घोष ने विजेताओं को किया पुरस्कृत…

11वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता में शह और मात खेल का रहा जबरदस्त परिणाम… DM आलोक रंजन घोष ने विजेताओं को किया पुरस्कृत…

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शहर के गौशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन में चल रहे ग्यारहवीं जिला शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे और आखिरी दिन शह और मात का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला | विजेताओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित।

ग्यारहवीं जिला शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे और आखिरी दिन पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया |पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कान्त वर्मा ने की तथा समारोह का संचालन संघ के सचिव बिप्लव रणधीर ने किया | मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने इस अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आज जब युवा सही दिशा निर्देश के आभाव में भटक कर गलत रस्ते पर जा रहे है उन्हें खेल और संस्कृति के रस्ते ही समाज के मुख्य धारा में वापस लाया जा सकता है| उन्होने खिलाडियों एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनें| उन्होने आगामी 26 नवम्बर को हाफ मैराथन में आने की अपील की तथा कहा कि निकट भविष्य में ही चिल्ड्रेन पार्क चित्रगुप्त नगर में ओपन जिम का निर्माण कराया जायेगा | समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ प्रेम कुमार ने जिले के खिलाडियों की विभिन्न खेलों में राष्ट्रिय स्तर पर किये जा रहे प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई की जल्द ही शतरंज में भी खगड़िया का सितारा चमकेगा | इस समारोह में हाँकी खगड़िया के सचिव विकाश सिंह, बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ जैनेन्द्र नाहर, संयुक्त सचिव रणधीर सिंह, बैडमिंटन कोच राकेश कुमार वरिष्ट पत्रकार चन्द्रशेखरम आदी उपस्थित रहे | मुख्य प्रायोजक फरकिया फ्यूल सेंटर के प्रोपरायटर एम.अहमद की और से प्रतिभागियों को ट्राफी दिया गया और सह प्रायोजक नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत की और से सभी वर्ग के विजेताओं को 1100 रूपये नकद पुरस्कार दिया गया | प्रतियोगिता के संचालन में संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरजीत कुमार सिंह संयुक्त सचिव चन्दन कुमार, वीरेंदर साह ने सहयोग किया |

परिणाम :-प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजकुमार ने बताया कि आज तीसरे और अंतिम दिन के खेल के पांचवें राउंड की समाप्ति पर अंडर-15 बालिका वर्ग में बेहद कड़े मुकाबले में नेहा कुमारी(5) ने भारती कुमारी (3) को हराकर अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहते हुए चैंपियनशिप जीती |इस वर्ग में प्रज्ञा (4) ने परी(3) को हरा कर अपना दूसरा स्थान सुरक्षित किया, तीसरे स्थान पर परी (3) रही | तो अंडर-15 बालक वर्ग में रुद्र्वीर सिंह (5)ने आदित्य कुमार(4) को हराकर अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहते हुए चैंपियनशिप जीती तो दुसरे स्थान पर आदित्य कुमार(4) रहे | विनीत विनायक(4)ने शुभम कुमार(4) को हरा कर तीसरा स्थान सुरक्षित किया | सीनियर वर्ग में हर्षवर्धन राज (5) ने ,शुभम कुमार (4) अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहते हुए चैंपियनशिप जीती तो प्रशांत कुमार सिंह (4.5) ने गौतम कश्यप (3) को हरा कर अपना दूसरा स्थान सुरक्षित किया, तो मनोज कुमार राय (4)ने विशाल कुमार सिंह (3.5) को हरा कर तीसरे स्थान पर रहे|सीनियर महिला वर्ग में कल्याणी (2.5) ने कोमल कुमारी(1) को हराकर अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहते हुए चैंपियनशिप जीती,कोमल कुमारी (1) दुसरे स्थान पर एवं जिया कुमारी (.5) तीसरे स्थान पर रही|

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close