अलौली: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाते हुए सरपंच संघ ने वृद्धजनों को किया सम्मानित
अलौली: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाते हुए सरपंच संघ ने वृद्धजनों को किया सम्मानित
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के बैनर तले ग्राम कचहरी अलौली के परिसर में सभा चौपाल का आयोजन किया गया तथा वृद्धों के अधिकार व कर्तव्य पर चर्चा हुई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगुलाम शर्मा ने तथा मंच संचालन शिवनंदन शाह ने किया ।
सभा को संबोधित करते हुए फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि वृद्ध अभिभावक को सम्मान, सुरक्षा, सुलभ सुविधा, सेवा सुश्रुषा, स्नेह, समुचित स्वास्थ्य, वेहतर भरण पोषण, पौष्टिक संतुलित खानपान, समुचित दवा इलाज तथा वृद्धा पेंशन समय पर मिलनी चाहिए।
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य के नीतीश सरकार से वृद्धों को ₹2000 प्रति माह पेंशन देने का मांग किया । कहा कि ₹400 पेंशन से बुजुर्गों का भरण पोषण संभव नहीं है , वह भी डेड दो साल से लंबित है । श्री यादव ने लंबित वृद्धा पेंशन जल्द भुगतान करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय मोदी सरकार एवं 65 वर्षीय नीतीश सरकार को बुजुर्गों का समस्या समाधान करने की नैतिक कर्तव्य होना चाहिए।
सभा में शिवनंदन शाह, रामगुलाम शर्मा, राजेंद्र सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, नारायण सिंह, झड़ी लाल यादव, प्रकाश यादव , भुवनेश्वर यादव, रामचंद्र यादव , जोखन शर्मा, बालेश्वर सिंह, शंभू यादव, कमलेशरी महतो, भागवत सिंह, भीमसेन यादव, लाखो यादव , बड़े लाल यादव, लखी महतो, हक्कड़ यादव, आनंदी यादव आदि ने भाग लिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक