भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ की मांग जल्द पूरा करे प्रशासन…अन्यथा आंदोलन होगा तेज- किरणदेव यादव
खगड़ियाः भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ की मांग जल्द पूरा करे प्रशासन…अन्यथा आंदोलन होगा तेज- किरणदेव यादव… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ कोशी काॅलेज में विगत 4 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ को समर्थन करने पहुंचे शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज ने कहा कि विगत 4 दिनों से कोशी कॉलेज के छात्र नेता आमरण अनशन पर हैं , लेकिन कोशी कॉलेज व जिला प्रशासन सुधि तक नहीं ले रहे हैं और ना ही मांग पूरा करने हेतु कोई पहल कर रहे हैं ! इससे छात्र नौजवान अभिभावक में आक्रोश व्याप्त है! उन्होंने कहा कि कोशी कॉलेज में जल्द ही पढ़ाई की शुरुआत की जाए, सभी हॉस्टल को खोला जाए , विषयवार शिक्षकों की कमी पूरी की जाए , कॉलेज में सभी प्रकार की सुविधा छात्रों को दी जाए , सभी विषय की पीजी की पढ़ाई शुरू की जाए , कॉलेज में गिरती विधि व्यवस्था दुरुस्त व शैक्षणिक अराजकता दूर किया जाए , अनशनकारी छात्रों के साथ सम्मानजनक समझौता कर मांगे पूरी किया जाए , अन्यथा शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे!
नेताओं ने कहा कि 30.7.2021 को कोशी कॉलेज चैक पर आमरण अनशन एवं मांगों के समर्थन में सडक जाम किया जायेगा!
विदित हो कि अनशन का चैथा दिन राणा, विकास, नंदन, राजा, आदि का कुशलक्षेप लिया, दो का हालात गंभीर हो गया! इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रोशन कुमार राणा ने कहा कि छात्र संघ के द्वारा छात्र हित के सवाल पर किए जा रहे आंदोलन एक विशाल रूप धारण करने जा रही है यदि अभिलंब ब्-ैज् छात्रावास, सामान्य छात्रावास एवं गर्ल्स छात्रावास, पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं की जाती है तो यह आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है।संयुक्त सचिव अंकित कुमार ने कहा कि जिले के वंचित शोषित पीड़ित छात्र- छात्राओं के लिए छात्रावास ही एकमात्र सहारा है, लेकिन जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा छात्रावास की प्रस्ताव देने के बावजूद कॉलेज प्रशासन एससी एसटी छात्रावास के निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा है यदि दियारा इलाके के छात्र छात्राओं के साथ है अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।वहीं वरिष्ठ छात्र नेता अभय कुमार ने कहा कि यह वही कोशी महाविद्यालय है जिसे फरकिया का कैंब्रिज कहा जाता था, आज वर्ग संचालन के नाम पर खानापूर्ति होती है । शिक्षकों की कमी कर्मचारियों की कमी मूलभूत समस्याओं की कमी इतनी सारी समस्याओं के बावजूद कॉलेज प्रशासन को आगाह करने पर भी कान तक जूं नहीं पहुंचता है इसलिए आज छात्र संघ के नेता आंदोलन को बाध्य हो गया है ।
वही भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता राजा कुमार और नंदन कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि हमारी मुख्य पांच मांगों को अविलंब पूरा किया जाए। हमारी मांग छात्रावास सामान्य छात्रावास, गर्ल्स छात्रावास शुरू करने, नियमित कक्षा संचालन, समय पर परीक्षा एवं समय पर रिजल्ट जारी करने ,सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई, एनसीसी एवं खेल के समान की समुचित व्यवस्था करने सहित स्थाई प्राचार्य एवं स्थाई कुलपति अविलंब नियुक्त किया जाए।पिछले परीक्षा का रिजल्ट एवं बचे हुए सत्र 2017-19 के स्नातकोत्तर की परीक्षा भागलपुर विश्वविद्यालय का अविलंब लिया जाए अन्यथा हम लोग भूख हड़ताल समाप्त करने वाले नहीं हैं!
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर