नवगठित CAIT की खगड़िया चैप्टर के सौजन्य से 14 जून को होगा स्वेैच्छिक रक्त दान शिविर…. DM आलोक रंजन घोष करेंगे उद्घाटन- संजय खंडेलिया/ संरक्षक,CAIT
नवगठित CAIT की खगड़िया चैप्टर के सौजन्य से 14 जून को होगा स्वेैच्छिक रक्त दान शिविर.… डीएम आलोक रंजन घोष करेंगे उद्घाटन- संजय खंडेलिया/ संरक्षक,CAIT
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार 8.50 करोड़ सदस्यों वाली व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था कन्फेडेरेशन ऑफ इण्डिया ट्रेडर्स (CAIT) की नवगठित खगड़िया इकाई के 31 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन को प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के अनुमोदन प्राप्त होने के बाद आज खगड़िया ईकाई अध्यक्ष प्रमोद केडिया एवं महासचिव तुषार दहलान को प्रभार सौंपा गया।
विदित हो कि नवगठित अध्यक्ष प्रमोद केडिया एवं महासचिव तुषार दहलान ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कई दौर की बैठकों और विचार विमर्श होने के बाद कैट खगड़िया की कार्यकारिणी के गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बढ़ती सक्रियता तहत अधिकाधिक युवा व्यवासायियों को दायित्व सौंपा गया है।
महासचिव तुषार दहलान ने बताया है कि खगड़िया इकाई के लिए चार उपाध्यक्ष पर पर जिसमें (राजेश केजरीवाल, मो. एम अहमद, मिहपि जैन, मनोज दास एवं चार सचिव पर पद के लिए मुरारी यादव, पवन छपड़िया, नवीन गोस्वामी, संकट मोचन टेकड़ीवाल), कोषाध्यक्ष के लिए प्रमोद साह, संगठन सचिव उज्जवल तुलस्यान, मीडिया प्रभारी राजेश अग्रवाल सहित 18 कार्य समिति सदस्यों को दायित्व दिया है।
कैट अध्यक्ष प्रमोद केडिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने तीन लोगों का संरक्षक समिती भी बनाया है जिसमें बजरंग लाल बजाज, संजय खंडेलिया एवं अजय कुमार को कैट ख्रड़िया ईकाई के लिए संरक्षण के रुप में दायित्व दिया है।
महासचिव दहलान ने बताया है कि आगामी दिनों में संगठन सचिप के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाकर अन्य व्यापारियों को भी संस्था में शामिल किया जाना है।
वहीं संजय खंडेलिया ने बताया है कि आगामी 14 जून 2021 को स्थानीय अग्रसेन भवन, लोहा पट्टी में ब्लड बैंक खगड़िया के सहयोग से एक स्वेैच्छिक रक्त दान श्वििर का आयोजन होना है। आगे उन्हेांने कहा कि स्वेैच्छिक रक्त दान शिविर र का उद्घाटन खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष के करकमलों से होना सुनिश्चित हुआ है।
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक