खगड़िया : ‘‘लालू प्र. यादव के 74 वां जन्मदिन अवसर पर शुभचिंतको का दिखा उत्साह: गरीब सम्मान समारोह के रूप में राजद नेता सुजय यादव के नेतृत्व में हुआ महाभोज का आयोजन-संजीव यादव/राजद नेता

खगड़िया : ‘‘लालू प्र. यादव का 74 वां जन्मदिन के अवसर पर शुभचिंतको का दिखा उत्साह:
गरीब सम्मान समारोह के रूप में राजद नेता सुजय यादव के नेतृत्व में हुआ महाभोज का आयोजन-संजीव यादव/राजद नेता

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज लालू यादव 11 जून को 74 साल के हो गये है। लालू यादव के परिवार और उनके समर्थकों के लिए यह बड़ा मौका है। प्रदेश में अपने प्रिय नेता लालूजी के जन्मदिन के मौके के लिए कई तैयारियां की गई हैं। लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर राजद कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जहां राजद समर्थक अपना रक्तदान किया।
वहीं जिले के बटेश्वर यादव नगर ,राँको स्थित किसान भवन ,के सभागार में गरीबों के मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की 74 वीं जन्मदिन किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुजय कुमार यादव की अध्यक्षता में मनाई गई । यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री लालू जी 1990 एवं इसके पूर्व कर्पूरी जी के जमाने से हीं शोषितों ,दलितों ,पिछड़ों, अति पिछड़ों ,अकलियतों की आवाज बुलंद करते रहे हैं ।  यही वजह है कि सामंतवादी एवं फासीवादी ताकतों के द्वारा उन्हें षड्यंत्र के तहत जेल में बंद किया गया। श्री यादव ने आगे कहा कि बिहार की जनता आज भी लालू यादव के नेतृत्व में विश्वास रखती है उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की तरफ से श्री लालू यादव की जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वामपंथी अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि लालू यादव संप्रदायिक सद्भाव एवं जनतंत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं यही वजह है कि सहयोगी दलों के साथ-साथ विरोधी भी लालू यादव के विचारधारा को स्वीकार करते हैं । श्री कुमार ने आगे कहा कि देश में अराजकता का माहौल कायम है ऐसी परिस्थिति में बिहार एवं देश की जनता राजद एवं लालू प्रसाद की तरफ उम्मीद की निगाह से देख रही है ।मौके पर युवा राजद के जिला अध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि लालू यादव की सरकार जब तक बिहार में रही तब तक शोषितों दलितों की आवाज बिहार में गूंजती रही आज बिहार एवं देश में सामंती फासीवादी ताकत की सरकार मेंशोषितों , दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है । श्री उदय कुमार ने लालू जी जन्मदिन पर संकल्प लेते हुए कहा कि लालू यादव से कदम से कदम मिलाकर शोषित दलित दलितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे ।
मौके पर युवा राजद के उपाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा कि लालू यादव जन जन के नेता हैं। मैं उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देता हँू ।
इस अवसर पर मोहम्मद रियाज अली, युवा उपाध्यक्ष संजीव यादव ,प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मधु पटवा ,जिला महासचिव भूषण यादव ,जिला महासचिव प्रभास रमन ,उपाध्यक्ष राजेश यादव ,उपाध्यक्ष अनिल यादव ,क्रिडा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सुबोध यादव ,वकील शर्मा, पिंटू यादव कुशोयादव ,सूरज यादव ,मुन्ना यादव ,सुनील यादव ,दिनेश सिंह ,शहजाद आलम ,विक्को ठाकुड,ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं लालू यादव के स्वस्थ जीवन एवं लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया सभा के उपरांत किसान भवन में ही किसान अध्यक्ष सुजय यादव ,युवा अध्यक्ष उदय यादव ,संजीव यादव आदि ने जरूरतमंदों को भोजन कराकर लालू यादव के जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाया।

 

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close