खगड़िया : युवा राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया धरना… नीतीश सरकार सिर्फ युवाओं को ही नहीं पूरे बिहार को ठगने का काम किया है- संजीव कुमार यादव/युवा राजद उपाध्यक्ष
खगड़िया : युवा राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया धरना… नीतीश सरकार सिर्फ युवाओं को ही नहीं पूरे बिहार को ठगने का काम किया है- संजीव कुमार यादव/युवा राजद उपाध्यक्षखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार की नीतीश सरकार सिर्फ युवाओं को ही नहीं पूरे बिहार को ठगने का काम किया है और आगे भी सिलसिला जारी है। उक्त बातें युवा राजद उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने पूर्व निर्धारित एक दिवसीय धरना के मौके पर अपने संबोधन में कहा। आगे उन्होंने संबोधित करते हुए सरकार की खमियां गिनाते हुए कहा कि सरकार शिक्षा का राजनीतिकरण कर बर्बाद कर दिया है। वर्तमान व्यवस्था से तीन पीढ़ी के अन्दर से शिक्षा समाप्त हो गई है बच्चे संस्कार विहीन हो गए है। किसानों के अनाज का मूल्य घट रहा है और डीजल पेट्रोल का मूल्य आसमान छू रहा है।
आज सोमवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष महेश साह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार एक दिवसीय धरना दिया गया। बताया गया है कि प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त शिक्षा, गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था, कानून व्यवस्था, अपराधियों की बोलबाला, शिक्षक अभ्यर्थियों की अविलंब नियुक्ति, संविदाकर्मियों की दयनीय दुदर्शा, बिहार सरकार द्वारा 20 लाख रोजगार देने का वादा खिलाफी व अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
वहीं उक्त धरना प्रदर्शन मंच का संचालन युवा उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव द्वारा की गई। वहीं मुख्य अतिथि के रुप में किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुजय कुमार यादव ने उपस्थित लोगों को बताया कि बिहार की डबल इंजन की सरकार सभी पर फेल हो चुकी है। और इस सरकार को गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है।
धरना में शामिल होकर प्रदेश नेता प्रमोद यादव, कृष्णबोल निषाद, प्रदेश महासचिव याुवा राजद, उपाध्यक्ष राजेश यादव, महासचिव नीरज यादव, नगर अध्यक्ष गु्रजन सिंह, रणवीर कुमार, नगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर लालू, शंकर चैधरी, पंकज यादव, मनोज दास, भेवश कुमार, जयंशंकर कुंअर, नितेश साह, मुकेश तांती, महेनद्र यादव, बेचन यादव, ललन ठाकुर, गौरव कुमारदिलीप यादव, मनोज यादव सहित सैकड़ों नेताओं ने बिहार सरकार को उखार फेंकने का संकल्प लिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक