खगड़िय- मानसी: जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने 20,50,400 की लागत से बनने वाली तीन पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास… इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी- सुशांत यादव
खगड़िय- मानसी: जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने 20,50,400 की लागत से बनने वाली तीन पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास… इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी- सुशांत यादवखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/प्राप्त सूचनानुसार मानसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचम वित्त आयोग मद से जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने 20,50,400/- की लागत से तीन पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। खुटिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-15 में पंचम वित्त आयोग मद की 7,49,200 की राशि से सुनील यादव घर से रामविनय यादव के घर तक, सैदपुर पंचायत में 7,43,900 की लागत से आरईओ रोड से सैदपुर-बलहा सीमान तक और बलहा पंचायत स्थित जयजय रजक के घर से संजय महतो घर तक 5,57,300 की लागत से शिलान्यास के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने कहा कि हर गाँव का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिले के विभिन्न गांवों को जिला परिषद फंड से मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया गया है। लोगों को जर्जर सड़क पर आने-जाने में हो रही परेशानियों को मिटाने के लिए वें तत्पर हैं।
इस मौके पर मौजूद समाजसेवी सुशांत यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग दो वर्ष से सड़क नहीं होने के कारण खुटिया सहित कई गाँव के लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती थी। इस सड़क के निर्माण हो जाने से हजारों लोगों को आने जाने में कीचड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों ने जिप अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों की काफी सराहना की गई। सड़क बनने की उम्मीद से लोग काफी प्रसन्न थे।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया कौशल सिंह, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, सेवानिवृत शिक्षक रामविनय यादव, खोखल यादव, पवन कुमार हीरा, दुलार यादव, मुकेश भारती, रविन यादव, मो.फैजू रहमान, समाजसेवी सुशांत यादव, वार्ड सदस्य गुड्डू साह, उपमुखिया रौशन कुमार, युवा शक्ति नेता रतन कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रशांत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक