खगड़िया :  चुकती गंडक नदी घाट पर अवैध बालू खनन का मामला उजागर … बालू माफियाओं के विरुद्ध विधिसम्मत् कार्रवाई अविलंब करें जिलाधिकारी – कुमारी श्वेता भारती/ जिप अध्यक्षा

खगड़िया :  चुकती गंडक नदी घाट पर अवैध बालू खनन का मामला उजागर … बालू माफियाओं के विरुद्ध विधिसम्मत् कार्रवाई अविलंब करें जिलाधिकारी – कुमारी श्वेता भारती/ जिप अध्यक्षा

खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ मानसी प्रखंड अन्तर्गत चुकती गंडक नदी घाट पर अवैध बालू खनन का मामला जिप अध्यक्षा कुमारी श्वेता भारती ने उठाया है। मालूम हो कि उक्त अवैध बालू खनन को रोकने के लिए जिप अध्यक्षा श्वेता भारती ने आज दिनांक 29 मई 2020 केा जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष का ध्यान एक लिखित आवेदन समर्पित कर आकृष्ट किया है।
श्वेता भारती ने उक्त आवेदनपत्र में लिखा है कि उन्हें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई है कि बालू माफिया द्वारा अवैध बालू की कटाई कर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने लिखा है कि इस बात की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी को मोबाईल से उनके द्वारा दी गई है । बताया गया है कि श्वेता भारती ने स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर अवैध बालू कटाई की पुष्टि की है। इससे सरकार को जहां राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं बालू के अवैध उत्खनन कार्य से जुड़े लोगों का दुस्साहस बढ़ रहा है।  उन्होंने बताया कि इस अवैध धंधे में मुन्ना यादव सहित पटना के लोहारलेन,मुसलमपुर हाट निवासी सुरेश राय की मिलीभगत है, और इनलोगों द्वारा लगातार बालू की ढुलाई कर बेच रहे हैं। लेकिन अबतक बालू माफियाओं के विरुद्ध खगडि़या जिला प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा विधि सम्मत कार्यवाई नहीं की जा सकी है। श्वेता भारती ने अपने पत्र में डीएम खगडि़या को बताया है कि इस उत्खनन से चुकती गंडक नदी घाट का स्वरुप इतना बिगड़ जायेगा कि छठ महाव्रत में छठव्रतियों को डूबने की आशंका बनी रहेगी।

 

नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close