Khagaria: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ व शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्मंडल की वार्तालाप DEO से सार्थक रही… वेतन भुगतान नियमानुसार शीघ्र होने की पुष्टि से शिक्षक समाज में ख़ुशी की लहर पसर गई- मनोज कुमार यादव/अध्यक्ष
Khagaria: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ व शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्मंडल की वार्तालाप DEO से सार्थक रही… वेतन भुगतान नियमानुसार शीघ्र होने की पुष्टि से शिक्षक समाज में ख़ुशी की लहर पसर गई- मनोज कुमार यादव/अध्यक्ष
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज यादव ने प्रेस विभ्प्ति जारी करते हुए बताया कि खगडि़या शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल के सभी सदस्यों ने कल 5 मई्र 2020 को खगडि़या जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर, जिले के तमाम शिक्षकों के वेतन भुगतान व अन्यान्य माँगों का ज्ञापन सौंपा।
बताया गया है कि अध्यक्ष मंडल के सदस्यीय मनोज कुमार, संजय कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह, डॉक्टर नंदन यादव, सौरभ कुमार, हरी मोहन प्रसाद निराला के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय के कार्यालय प्रकोष्ठ में 30 मिनट तक वार्तालाप सार्थक चला। जिसमें शिक्षा पदाधिकारी ने हड़ताल से सम्बंधित निम्नलिखित मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन दिया।
मालूम हो कि हड़ताली शिक्षकों के फरवरी माह का वेतन 5 दिनों के भीतर शिक्षकों के खाते में चल जाएगा। जिले से बाहर फँसे शिक्षकों को योगदान सम्बन्धित निर्णय, राज्य सरकार के निर्देश पर जल्द ही पत्र निर्गत किया जाएगा। वहीं कुल 77 दिन तक शिक्षक हड़ताल में रहे जिसमें से 19 दिनों के वेतन को काट कर बाँकी बचे वेतन भुगतान का आदेश राज्य सरकार के निर्देश आने के तुरंत बाद कर दिया जाएगा। 19 दिन का वेतन छुट्टी अवधि में समायोजन के बाद निर्गत किया जाएगा।
नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक