
चुनाव को लेकर खगड़िया में डीएम-एसपी का संयुक्त फ्लैग मार्च…जनता से शांति और निर्भय होकर मतदान की अपील
- चुनाव को लेकर खगड़िया में डीएम-एसपी का संयुक्त फ्लैग मार्च…जनता से शांति और निर्भय होकर मतदान की अपील

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में सशस्त्र बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनावी व्यवस्था की समीक्षा करना तथा आमजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान हेतु आश्वस्त करना था।

इस दौरान FST (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) एवं SST (स्टैटिक सर्विलांस टीम) की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया। साथ ही वाहनों की जांच, चेक पोस्ट की स्थिति तथा सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गई।
फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाता जागरूकता को भी बढ़ावा दिया गया। आम नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने जनता से अपील की कि मतदान की तिथि को एक त्योहार की तरह मनाएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मौके पर उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अनुमंडल पदाधिकारी म धनंजय कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




