
खगड़िया: डीएम महोदय ध्यान दें…चित्रगुप्त नगर थाना समीप वर्षों से खड़ा ट्रक हादसों को दावत दे रहा, अविलंब हटाया जाए- ज्योतिष मिश्रा
खगड़िया: डीएम महोदय ध्यान दें…चित्रगुप्त नगर थाना समीप वर्षों से खड़ा ट्रक हादसों को दावत दे रहा, अविलंब हटाया जाए- ज्योतिष मिश्रा
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया नगर सभापति प्रतिनिधि व समाजसेवी ज्योतिष मिश्रा ने अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि स्थानीय नगर क्षेत्र के चित्रगुप्त थाना परिसर के पास वर्षों से एक जब्त ट्रक सड़क किनारे खड़ा है। थाना द्वारा जब्ती के बाद इसे सड़क के किनारे छोड़ दिया गया, लेकिन लंबे समय से इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से यह ट्रक अब स्थायी रूप से बाधा बन गया है। इस ट्रक की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएँ घट रही हैं। लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे खड़े इस ट्रक के कारण कई बार बाइक सवार और राहगीर हादसे का शिकार हो चुके हैं।
फिलहाल सड़क का कालीकरण कार्य चल रहा है, लेकिन ट्रक के खड़े होने से निर्माण कार्य में भी दिक़्क़तें आ रही हैं।
नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि “चित्रगुप्त थाना द्वारा जब्त कर सड़क पर खड़ा कर दिया गया ट्रक नगरवासियों के लिए मुसीबत बन चुका है। आए दिन यहां दुर्घटनाएँ हो रही हैं। अब जब रोड का कालीकरण हो रहा है, तो यह ट्रक निर्माण में भी बाधा बनेगा और आगे भी यहीं पड़ा रह जाने का खतरा है।” उन्होंने जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई कि इस ट्रक को तत्काल हटवाया जाए, ताकि नगरवासियों को राहत मिल सके और भविष्य में दुर्घटनाओं की संभावना समाप्त हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से यह समस्या वर्षों से बनी हुई है। नगरवासी अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जिला प्रशासन शीघ्र हस्तक्षेप कर इस लंबे समय से खड़ी समस्या का समाधान करेगा।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*