KHAGARIA : मर्माहत होकर JDU से त्यागपत्र देनेवाले नेताओं की प्रेसवार्ता में उठे अनेक सवाल…जदयू आलाकमान को गुमराह कर जिलाध्यक्ष की कुर्सी हासिल कर जिलेभर में जदयू के विभिन्न पदों के लिए पैसे लेकर लाॅलीपाॅप बांटी जा रही है- बबलू मंडल/ निर्वतमान जिलाध्यक्ष
KHAGARIA : मर्माहत होकर JDU से त्यागपत्र देनेवाले नेताओं की प्रेसवार्ता में उठे अनेक सवाल…जदयू आलाकमान को गुमराह कर जिलाध्यक्ष की कुर्सी हासिल कर जिलेभर में जदयू के विभिन्न पदों के लिए पैसे लेकर लाॅलीपाॅप बांटी जा रही है- बबलू मंडल/ निर्वतमान जिलाध्यक्ष…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ इन दिनों खगड़िया में जदयू कार्यकत्ताओं, नेताओं व जदयू पार्टी से इस्तीफा दे चुके समर्पित नेताओं के बीच वाक् युद्ध चरम सीमा पा कर चुकी है। एक तरफ वर्तमान एमएलसी सह जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता तथा पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा प्रेसवार्ता में पार्टी से त्यागपत्र देनेवाले नेताओं के विरुद्ध लगातार आपत्तिजनक आरोपों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ पार्टी के जमीनी नेताओं द्वारा पार्टी से त्यागपत्र तक देने का मर्म जगजाहिर किया जा रहा है। इन परिस्थितियों में जदयू पार्टी का ही नुकसान होना लाजिमी है।
मालूम हो कि दिनांक 6 जनवरी 2020 को जदयू जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह के आवास पर एमएलसी सोनेलाल मेहता की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक बुलाकर मीडियाकर्मियों से वार्तालाप हुई जिसमें त्यागपत्र देनेवाले नेताओं पर पार्टी विरोधी कार्यों का हवाला दिया गया था। इसके बाद आज दिनांक 8 जनवरी 2020 को आर्यसमाज स्कूल स्थित पूर्व जदयू नेता राजकुमार फोगला के कार्यालय में निवर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, योगेन्द्र सिंह, अरविन्द मोहन, पंकज कुमार सिंह, सुनील कुमार (मुखिया), सुमित कुमार सिंह, रंजना कुमारी, पंकज कुमार गुप्ता, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार, दीपक सिंह, अतुल कुमार, श्रवण कुमार, साहेब कुमार, पिन्टू कुमार, शिवेश सहित अन्य नेताओं ने प्रेसवार्ता में वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता और पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के विरुद्ध पार्टी को कमजोर करने और साजिश तहत जदयू आलाकमान को गुमराह कर जिलाध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने का आरोप लगाया । प्रेसवात्र्ता में बबलू मंडल, राजकुमार फोगला और अरविन्द मोहन ने एक स्वर में दावे के साथ कहा की ऐसे लोग वार्ड और पंचायत का चुनाव भी जीतने की हैसियत नहीं रखते हैं क्योंकि इनका सामाजिक स्तर अत्यन्त कमजोर है, कुछ बातें ऐसी हैं जिसे मीडिया के सामने कहने में भी शर्म आती है। एक अत्यंत गंभीर आरोप लगाते हुए बछौता के मुखिया सुनील कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमारजी को माला पहनाने के नाम पर भी पैसे वसूले गये हैं, आखिर इन सारी बातों से जदयू की जमींन कैसे आगामी विधानसभा चुनाव में कायम रहेगी ?
बताया गया है कि वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष जिलेभर में पार्टी में विभिन्न पदों पर धन लेकर लोगों को लाॅलीपाॅप बांट रहे हैं , ऐसे सुविधाभोगी लोगों से पार्टी का कितना विकास होगा, यह समझने की बात है।
अन्त में त्यागपत्र देने वाले सभी उपस्थित जदयू नेताओं ने कहा कि इतना होने के बावजूद इनके दिलों में माननीय नीतीश कुमारजी के प्रति आदर और स्नेह कायम है, इन लोगों ने प्रेस को बताया कि यदि जदयू आलाकमान आँखें बंद कर चन्द सुविधाभोगी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेगी तो इसका परिणाम विधानसभा चुनाव में सामने आ जायेगा।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।