KHAGARIA :DR.विवेकानंद की शिष्टाचार मुलाकात बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान से हुई… सरकारी मेडिकल काॅलेज और हवाई अड्डे के लिए जमीन की उपलब्धता से राज्यपाल को अवगत कराया गया…
KHAGARIA :DR.विवेकानंद की शिष्टाचार मुलाकात बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान से हुई… सरकारी मेडिकल काॅलेज और हवाई अड्डे के लिए जमीन की उपलब्धता से राज्यपाल को अवगत कराया गया… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 7 जनवरी 2020 को आरोग्य भारती ( उत्तर बिहार मुजफ्फरपुर) के प्रान्तीय अध्यक्ष डा. विवेकानंद (संस्थापक सह निदेशक, श्यामलाल राष्ट्रीय पारा मेडिकल काॅलेज, खगड़िया) ने बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री फागु चौहान से राज्यभवन, पटना में शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने महामहिम राज्यपाल महोदय को अवगत कराया कि खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु एवं अन्य शिक्षण संस्थान हेतु जमीन उपलब्ध कराने की सारी बाधाएं लगभग दूर हो चुकी हैं। डाॅ विवेकानंद ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय ने उन्हें अपनी मौखिक सहमति दे दी है, अब जिला प्रशासन को केवल प्रस्ताव भेजना है । बताया गया है कि लगभग 237 एकड़ जमीन राज्यपाल के नाम से स्थानांतरण हेतु तैयार है । इस प्रस्ताव पर कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव की भी सहमति है । आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि 15 दिनों के अंदर जमीन शांतिपूर्ण तरीके से उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा इस प्रस्ताव के अन्तर्गत मरीजों के आवागमन हेतु एक हवाई अड्डे की जरुरत है जिसके लिए जमीन का स्थानांतरण किया जाएगा।
मालूम हो कि डा. एस विवेकानंद पिछले दिनों ‘जय खगड़िया’ अभियान तहत लाखों लोगों के साथ विभिन्न स्थानों से शांतिपूर्ण जुलूस निकालकर आश्वस्त किया था कि खगड़िया की धरती पर सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना तहत एक सरकारी मेडिकल काॅलेज की स्थापना की जायेगी, इसके लिए वे तन-मन-धन और जमीन उपलब्ध कराकर संकल्प पूरा करेंगे। इस अभियान की चर्चा पूरे प्रदेश में हुई थी।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।