
खगड़िया: हमारा अभियान हर घर संविधान, हमारा संविधान हमारा सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन कमलपुर में सम्पन्न…
खगड़िया: हमारा अभियान हर घर संविधान, हमारा संविधान हमारा सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन कमलपुर में सम्पन्न…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज शहर से सटे कमलपुर ग्राम में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राम लखन प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में हमारा अभियान हर घर संविधान, हमारा संविधान हमारा सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसका संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव चंद्रशेखर मंडल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सेवा निवृत डीएसपी नंदकिशोर रजक थे, जिनका स्वागत सम्मान आयोजकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत डीएसपी एन के रजक ने बहुजन समाज में शैक्षणिक आर्थिक राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र में पिछड़ेपन की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होंगे तब तक बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान में प्रदत अधिकारों को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को समझते हुए हरेक लोगों के बीच संविधान अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है। रामलखन प्रसाद पासवान ने भारतीय संविधान को समझने और प्रत्येक लोगों के बीच कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक गांव टोले में चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं चंद्रशेखर मंडल ने कहा कि जब तक विभिन्न राजनीतिक दल अथवा विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े पिछड़ा अति पिछड़ा एससी एवं एसटी वर्ग के लोग एक मंच पर नहीं आएंगे तब तक हमारा अभियान सफल नहीं हो सकता है। इस अवसर पर डॉ पुरातन गांधी, रणधीर प्रसाद, सच्चिदानंद सिंह, सनातन पासवान, राम कुमार सिंह, सुनील कुमार मालाकार, नवीन पासवान, नागेश्वर पासवान मुखिया, सेवानिवृत शिक्षिका चंद्रकला कुमारी एवं मीना देवी आदि दर्जनों की संख्या में बहुजन विचारक मौजूद रहे।
नोट – प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक