खैरी खुटहा के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल…सरकारी स्तर पर हर संभव राहत सहायता उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन….
खैरी खुटहा के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल…सरकारी स्तर पर हर संभव राहत सहायता उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन….
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ नेपाल में भारी बारिश से अत्यधिक जलवृद्धि के कारण कोशी बराज का छप्पन फाटक खोले जाने के कारण अलौली, खगड़िया, बेलदौर व चौथम प्रखण्ड के कई गांव बाढ़ प्रभावित हो गया है। बाढ़ प्रभावित परिवारों के हाल जानने जहां एक तरफ जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने खुटहा के मुखिया सह जदयू के जिला महासचिव पंकज कुमार, पत्रकार चन्द्रशेखरम तथा जदयू के जिला महासचिव सह तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह के साथ अलौली प्रखण्ड के खैरी खुटहा व सदर प्रखण्ड के उत्तर माड़र पंचायत के दर्जनों गांवों के बाद पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना और इस आपदा की घड़ी में सरकारी स्तर पर हर संभव राहत सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।जिला अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों को दिलासा दिलाते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों के सहायतार्थ सरकार के पास धन की कमी नहीं है, जिस धन पर पहला अधिकार आप सब आपदा पीड़ितों का है।
वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने विडियो कॉलिंग के जरिये बेलदौर प्रखण्ड के इतमादी पचबिग्घी टोला वार्ड नं 04 का मुआयना करने के उपरांत गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी से बात कर वहां की स्थिति से उन्हें अवगत कराते हुए यथाशीघ्र बाढ़ से घिरे भरत पासवान पिता चौधरी पासवान सहित करीब 25 परिवारों के यातायात के लिए नाव, पलोथीन सीट, सुखा राहत पैकेट,मोमबत्ती, माचीस ,शुद्ध पेयजल इत्यादि आवश्यक राहत सहयता उपलब्ध कराने तथा जो परिवार ऊंचे स्थान पर शरण लेने के इच्छुक हैं उन परिवारों को सही सलामत ऊंचे स्थान तक सरकारी भवनों में ठहरने की व्यवस्था करने का आग्रह किया।श्री शास्त्री के पहल पर उन बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने अंचल अधिकारी बेलदौर एवं संबंधित राजस्व कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिया है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें**
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें**
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress