खगड़िया: हत्यारोपी दिघौन पंचायत मुखिया हरिशंकर रजक, वार्ड सदस्य भज्जन रजक, पंचायत सचिव विजय रजक एवं अन्य पर F.I.R. दर्ज कराने का आदेश डीएम ने दिया… जिला लोक शिकायत निवारण में भ्रष्टाचार, गबन, अनियमितताओं की सुनवाई हुई पूरी… आरोप हुआ सिद्ध…
खगड़िया: हत्यारोपी दिघौन पंचायत मुखिया हरिशंकर रजक, वार्ड सदस्य भज्जन रजक, पंचायत सचिव विजय रजक एवं अन्य पर F.I.R. दर्ज कराने का आदेश डीएम ने दिया… जिला लोक शिकायत निवारण में भ्रष्टाचार, गबन, अनियमितताओं की सुनवाई हुई पूरी… आरोप हुआ सिद्ध… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर द्वारा प्रामाणिक तथ्यों पर आधारित शिकायत पर डीएम अनिरुद्ध प्रसाद एवं जिला पंचायतीराज पदाधिकारी संजय वर्मा ने त्रिसदस्यीय जांच. टीम गठित कर दिघौन पंचायत में विकास योजनाओं और सात निश्चय की लाखों रुपये राशि अनियमितताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज (पत्रांक 1012/दिनांक 21.11.019) कराने का आदेश निर्गज हुआ है। इस आदेश निर्देश की सूचना नियमानुसार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद यादव को ( दिनांक 22.11.19) सुपुर्द किया गया है।
मालूम हो कि दिघौन पंचायत के विवादित मुखिया हरिशंकर रजक, विवादित वार्ड-6 सदस्य भज्जन रजक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता एवं अन्य संबंधित लोगों के विरुद्ध वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने प्रामाणिक दस्तावेजों सहित आरोप दर्ज कराया था, लेकिन संबंधित बेलदौर प्रखंड के बीडीओ ने मामले पर पर्दा डालने और भ्रष्टाचार, गबन व अनियमितताओं की पड़ताल किये बिना अपने विभागीय पत्रों एवं संचिकाओं में जरुरत से ज्यादा गैर कानुनी रुप में भ्रष्ट मुखिया का बचाव करने का दुस्साहस किया है, जो ऑनरिकाॅर्ड है। बावजूद जिला प्रशासन ने त्रिसदस्यीय जांच. टीम द्वारा स्थलीय जांचोपरांत रिपोर्ट के आधार पर अनियमितताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का स्पष्ट आदेश पारित किया है। इससे संबंधित बेलदौर प्रखंड के बीडीओ की मिलीभगत उजागर हुई है और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के बीच दहशत पसर गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेस को बताया कि दिघौन पंचायत के दंबंग मुखिया हरिशंकर रजक सहित अन्य अपराधियों के विरुद्ध बेलदैार थाना कांड संख्या 175/2019 दिनांक 6.10.019 अंडर सेक्शन 302 का गंभीर हत्याआरोप दर्ज है और वे फरार चल रहे हैं लेकिन सात निश्चय योजना की राशि पंचायतों के वार्डों में खर्च करने का फर्जीबाड़ा चल रहा है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।