खिरनिया घाट नाव हादसा: जायजा लेने पहुंचे आरजेडी जिलाध्यक्ष को पीड़ितों ने बताया अपना दुखड़ा..यथासंभव सहायता करने का दिया आश्वासन…
खिरनिया घाट नाव हादसा: जायजा लेने पहुंचे आरजेडी जिलाध्यक्ष को पीड़ितों ने बताया अपना दुखड़ा..यथासंभव सहायता करने का दिया आश्वासन…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 11 अगस्त 2024 को सुबह लगभग 07 बजे खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड के ख़िरनिया घाट पर नाव पर सवार होकर पच्चीस से तीस लोग कोशी नदी पार कर खेत से परवल तोड़ने जा रहे थे नदी के उस पार पहुंचने वाले थे कि कोशी नदी के तेज धारा के कारण बिजली के पोल से नाव टकराकर पलट गई। नाव सवार लोग तैरकर निकले कुछ लोगों को दूसरे नाव से बचाकर निकाला गया उसमें रोहियार पंचायत के बलकुंडा निवासी विशेस्वर सिंह के सोलह वर्ष का पुत्र गोपाल कुमार,ख़िरनिया निवासी रामप्रीत चौधरी का अड़तालीस वर्ष की पत्नी अमला देवी लापता है।
इस घटना की जानकारी सुन पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,जिला परिषद कार्यकारी अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक कुमार, जिला परिषद सदस्य रजनीकांत कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,वार्ड पार्षद जवाहर यादव आदि ख़िरनिया घाट पहुँच कर परिजन से मिलकर उनको हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाये।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि कोशी नदी में डूबे लोग को एस डी आर एफ की टीम खोज में लगी है। हम पीड़ित परिवार से मिलकर कहा कि जो भी मदद होगा करेगें। शव की खोज की जा रही है मिलते ही परिजन को मुआवजा दिलायेगें।
खगड़िया सात नदियों से घिरा है नदी के पार ही खेती होती है लोगों की मजबूरी है कि नदी पार कर खेती करने जाते हैं आज की भी घटना जो हुई है खेत से नंदी पार कर परवल तोड़ने जा रहे थे।जिला प्रशासन से माँग करते हैं कि खगड़िया में कोशी, गंगा और गंडक नंदी में बाढ़ के कारण नदी पार करना पड़ रहा है इसलिए वैसे सभी जगहों पर सरकार के तरफ बड़ी नाव की व्यवस्था की जाय ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
ग्रामीण द्वारा बताया कि ख़िरनिया गांव के दो लोग जो बचकर निकले हैं उनका इलाज नहीं हुआ है तो सिविल सर्जन से बात कर एम्बुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजवाया हूँ।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress