सवालों के घेरे में मानसी सीओ और मानसी पुलिस…वरीय पदाधिकारी को संज्ञान लेने की जरूरत : डॉ सलील यादव 

सवालों के घेरे में मानसी सीओ और मानसी पुलिस…वरीय पदाधिकारी को संज्ञान लेने की जरूरत : डॉ सलील यादव

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/जिले में भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन भूमि विवाद के कारण थाना में लोग पहुंचते हैं। हालांकि कुछ मामलों में कार्रवाई होती है मगर, कई मामले महीनों तक फाइलों में सिमटा रह जाता है। परिणाम है कि बढ़ते भूमि विवाद के पीछे अंचल कार्यालय और भू-माफिया के गठजोड़ को लोग मुख्य वजह मान रहे हैं।जबकि भू-माफिया पुलिस से लेकर अंचल तक सेटिग की बात कहकर कई जमीन पर कब्जा भी जमा लेते हैं। जिनकी जमीन रहती है वो बस आवेदन लेकर वरीय अधिकारी से कोर्ट तक का चक्कर लगाते रहते हैं। नतीजा कुछ नहीं निकल पाता है। चुकती निवासी भरत यादव के पुत्र सह भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सलील कुमार यादव ने डीएम महोदय को आवेदन देकर बताया है कि गत दिनों सरकारी अमीन द्वारा उनके अनुपस्थित में जमीन नापी कराई गई है,  उन्हें आपत्ति है। सलील ने डीएम से अनुरोध किया है उक्त जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाई जाए। वहीं डॉ सलील ने मानसी सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भूमि विवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।। डॉ सलील ने बताया कि सीओ ओर मानसी थाना पुलिस एक तरफा बात कहकर भूमि विवाद को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। आगे डॉ सलील ने कहा कि पुलिस एवं सीओ चाहते हैं, कोई अप्रिय घटना घटित हो तो तभी कारवाई की जायेगी, अन्यथा शान्ति पूर्वक कार्य हो रहा है। जब डॉ सलील कुमार द्वारा आपत्ति दर्ज करने के बाद भी सीओ ओर मानसी पुलिस की चुप्पी बता रही है कि कोई घटना घटित हो। जब सीओ से जब पूछा गया तो मानसी सीओ अमीर हुसैन ने कहा की नापी करा दी गई,आपत्ति के बाद भी कैसे नापी कराई गई तो सीओ चुप्पी साध लेते है। सीओ मानसी का बात भी मान लिया जाय की सीओ द्वारा सही सही मापी करा दिया गया तो बात रही की आखिर विपक्षी द्वारा क्यों रात के अंधेरे में कार्य किया जा रहा, वर्षात होने पर भी कार्य क्यों किया जा रहा है। आखिर जब- तक कोई बात नहीं है या विवाद नहीं है तो तब तक क्यों विपक्षी आनन- फानन में काम कर रही है। इन तमाम सवालों का एक जबाब आ रहा है की मानसी सीओ ओर मानसी पुलिस दोनों हाथ खोलकर मुट्ठी बांध लिया है ओर जमीन विवाद को बढ़ावा दे रही है इस संबंध में खगड़िया एसडीओ ने मानसी सीओ ओर मानसी थाना अध्यक्ष को तत्काल अविलंब कारवाई करने को कहा, मगर सीओ मानसी पुलिस कारवाई करने के बदले एक दूसरे पर ठिकरा फोर रहे हैं।

👉 मापी पर आपत्ति के बाद भी मानसी सीओ की मिलीभगत से रात के अंधेरे में किया जा रहा है निर्माण कार्य।

👉 दो मौजा के सीमा क्षेत्र के जमीन की मापी को मानसी सीओ अमीर हुसैन ने बगैर चौहद्दीदार के ही चुटकी में निपटा दिया, जबकि अंचल में अन्य दर्जनों मापी का आवेदन पेडिंग पड़ा है।

👉 चौहद्दीदार द्वारा लगाए गए आपत्ति को भी सीओ ने नजर अंदाज कर मापी करा दिया और बगैर अमीन के रिपोर्ट के ही मेरे जमीन में कार्य कराया जा रहा है।

👉 बड़ा सवाल ये कि,,,,, फ्लड रहते कैसे माना जाए कि मापी सही हुई है। जबकि मौजा के सीमा का एक भी प्वाइंट नहीं दिख रहा है।

👉 मापी के बाद चिन्हित किए गए पीलर को भी उखड़ कर मेरे जमीन में काम किया जा रहा है।

👉 शिकायत के बाद भी सीओ दूसरे पक्ष से मिलकर चुप्पी साधे हुए है।

👉 इस प्रकरण में मानसी सीओ कोई घटना होने का इंतजार कर रही है क्या?

डॉ सलिल कुमार
प्रदेश प्रवक्ता, व्यापार प्रकोष्ठ, बिहार भाजपा।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close