डॉ अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर निकाला जाएगा संविधान बचाओ मार्च: बबलू मंडल
डॉ अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर निकाला जाएगा संविधान बचाओ मार्च: बबलू मंडल…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर आगामी 06 दिसम्बर 2023 को भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 67 वें महापरिनिर्वाण दिवस समारोह के अवसर पर जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय से संविधान बचाओ मार्च निकाला जाएगा जो अम्बेडकर पथ- सदर अस्पताल रोड, राजेन्द्र चौक एवं एम जी मार्ग होते हुए बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी।उक्त बातें गुरूवार को जदयू कार्यालय में पार्टी के प्रमुख साथियों की उपस्थिति में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा और भाजपानीत केंद्रीय सरकार के द्वारा लगातार संविधान बदलने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।उनके द्वारा संवैधानिक मूल्यों का मान मर्दन किया जा रहा है ।भाजपा के ऐसे नापाक इरादों और हरकत से देशवासी काफी आहत व चिंतित हैं।आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष रामविलाश महतों,महासचिव अनुज कुमार शर्मा,चन्देश्वरी राम,मो0 जुबैर आलम ,सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,पंकज कुमार चौधरी,शंकर कुमार सिंह,प्रमोद सिंह महंथ ,बरूण कु सिंह, मो0 इम्तियाज खाँ,अजय कुमार, विकेश कुमार, लालकिशोर साहु एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे ।
- .
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress