खगड़िया के पूर्व PHED कार्यपालक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई पर मुंगेर कमिश्नर के आदेश की अवहेलना का मामला पुनः प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर की चौखट पर…

खगड़िया के पूर्व PHED कार्यपालक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई पर मुंगेर कमिश्नर के आदेश की अवहेलना का मामला पुनः प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर की चौखट पर…

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार खगड़िया में पदस्थापित तत्कालीन पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार के विरुद्ध सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल कार्य की घोर अनियमितताओं के विरुद्ध प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने प्रामाणिक ब्यौरे सहित जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा प्रमंडलीय आयुक्त महोदय के यहां मामला वर्ष 2019 में दर्ज कराया था.
मालूम हो कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने जांच हेतु उप विकास आयुक्त, खगड़िया सहित जिला पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया था. इस कार्रवाई के आलोक में उप विकास आयुक्त खगड़िया के पत्रांक 862/ 2.08.2019 द्वारा जांच प्रतिवेदन से अनियमितताओ की संपुष्टि हुई. बताया गया है कि भ्रष्टाचार व अनियमिताओं की प्रामाणिक संपुष्टि के बाद पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने दिनांक 18. 11. 2019 को अंतिम आदेश पारित करते हुए जिलाधिकारी महोदय, खगड़िया को आदेश दिया था कि कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, खगड़िया के विरुद्ध प्रपत्र (क) गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा संबंधित विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजी जाए. साथ ही संबंधित संवेदक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें. लेकिन आज तक इस आदेश का अनुपालन नहीं हो सका है. वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने कहा कि इस मामले की प्रामाणिक सूचना पाने के लिए जिला पदाधिकारी महोदय खगड़िया से आरटीआई अंतर्गत जानकारी दिनांक 30.8. 23 को मिली कि तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त, मुंगेर को उनके द्वारा पारित आदेश पर पुनः विचार करने का अनुरोध किया गया है.
आश्चर्य है कि 5 वर्षों तक करोड़ों रुपए घोटाले से संबंधित मामले को रफा दफा करने की गैर कानूनी कोशिशें की जाती रही हैं. और कानून की आंखों में धूल झोंका गया!
विदित हो कि पांच वर्षों तक भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की संचिका खगड़िया से प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, मुंगेर के बीच धूल चाटती रही है. आखिर दोषी कौन है और कहां है ?
पत्रकार मधुर ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मुंगेर के वर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई का मार्ग अवश्य प्रशस्त होगा. जारी 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close