डॉ एस विवेकानंद ने संस्था की जमीन पर 144 नोटिस के विरुद्ध DM खगड़िया का ध्यान कराया आकृष्ट… प्रेसवार्ता में तमाम प्रामाणिक दस्तावेजों का उल्लेख करते हुए कानून पर विश्वास जताया…
एसएलसी नर्सिंग कॉलेज के अधीक्षक डॉ एस विवेकानंद ने संस्था की जमीन पर 144 नोटिस के विरुद्ध डीएम खगड़िया का ध्यान कराया आकृष्ट… प्रेसवार्ता में तमाम प्रामाणिक दस्तावेजों का उल्लेख करते हुए कानून पर विश्वास जताया…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 30 जुलाई 2023 को श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज एवं शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेसिलिटी पारा मेडिकल कॉलेज संस्थान के अधीक्षक डॉ एस विवेकानंद ने मीडिया कर्मियों को प्रामाणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति उपलब्ध कराते हुए अफसोस जाहिर किया की सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से धारा 144 की नोटिस भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इस नोटिस में उनके नाम के साथ उनके भाई धर्मेंद्र कुमा,र अमर सत्यम(पे. चंद्रशेखर प्रसाद यादव) के नाम भी अंकित हैं।
बताया गया है कि विगत 17 वर्षों से इस जमीन पर कोई विवाद पैदा नहीं हुआ है, गत वर्ष श्रवण कुमार राय ने फर्जी रूप में ट्रस्ट की जमीन बेचने का साहस किया था लेकिन संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा जांच उपरांत दाखिल खारिज निरस्त कर दिया गया था और उक्त जालसाज श्रवण कुमार द्वारा अनावश्यक रूप में एसडीओ सदर को गुमराह करने का प्रयास किया गया है।
मालूम हो कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार संस्थान के पास उपलब्ध भूखंड की स्थलीय जांच पड़ताल भूमि सुधार उप समाहर्ता की अध्यक्षता में बनी टीम द्वारा की गई थी। आश्चर्य की बात है कि जिस खाता खेसरा के भूखंड पर जिलाधिकारी महोदय कार्यालय से एनओसी निर्गत हुआ, उसी खाता खेसरा पर एसडीओ कार्यालय में धारा 144 की नोटिस भेज कर अनावश्यक रूप में प्रशासन की छवि धूमिल की गई है। डॉ एस विवेकानंद ने कहा कि उन्हें कानून पर भरोसा है, वे आज तक सिर्फ सच्चाई के मार्ग पर संघर्ष करते हुए जनहित में अपनी सेवाएं दी हैं। लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे भी है जो दूसरों की सफलताओं में आग लगाकर सुख आनंद प्राप्त करना चाहते हैं।
डॉ ऐस विवेकानंद ने मीडिया कर्मियों को यह कहते हुए आश्वस्त किया कि खगरिया की लाखों जनता उनकी सच्चाई का प्रमाण दे सकती है कि इस जिले में पारा मेडिकल संस्थान स्थापित करना हर्कुलियन टास्क रहा है, और आज यह स्वास्थ्य संस्थान बिहार में एक सम्मानित स्थान हासिल कर चुका है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress