बीएड द्वितीय सत्र 2021-23 : राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत : ई.धर्मेंद्र
बीएड द्वितीय सत्र 2021 -23 : राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत : ई.धर्मेंद्र
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा बीएड द्वितीय सत्र 2021 -23 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
प्राप्त सूचनानुसार राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड खगरिया के छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिका नया पिछले सत्र से बेहतर रिजल्ट देते हुए अपना जलवा कायम रखा।
कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि प्रथम स्थान पर दीपाली 89.38 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर अंबिका प्रकाशनी 89.31%, तृतीय स्थान पर लवली कुमारी89.15% चतुर्थ स्थान पर सालनी कुमारी 88.38% पांचवें स्थान पर स्वीटी कुमारी 87.38%छठे स्थान पर रोमन कुमारी 87.31%सातवें स्थान पर राहुल देव तिवारी86.92% आठवें स्थान पर अभिनव कुमार 86.85 नवें स्थान पर कुमुद केतन 86.62%एवं दसवें स्थान पर श्वेता कुमारी 86.54% लाकर कॉलेज का मान बढ़ाया है।
छात्रों के इस शानदार रिजल्ट के लिए कॉलेज चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी, संरक्षक डॉ स्वामी विवेकानंद, प्राचार्य डॉ इंद्रजीत, व्यवस्थापक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार एवं सभी शिक्षक सहित कर्मचारी तथा गैर शिक्षक कर्मचारी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के सुनहरे भविष्य की कामना की गई।
इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा सख्त प्रशासन एवं सभी शिक्षक कर्मचारियों के सहयोग के कारण है कि बेहतर परीक्षा परिणाम देकर राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड खगरिया पूरे बिहार में बहुत ही कम समय में अपना नाम रोशन कर रहा है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress