बोले सम्राट चौधरी -पटना में भाजपा शांति मार्च हुई रक्तरंजित… लाठीचार्ज में नेता विजय कुमार सिंह की हत्या के विरोध में शुक्रवार को काला दिवस… शनिवार से धरना…
बोले सम्राट चौधरी – पटना में भाजपा शांति मार्च हुई रक्तरंजित… लाठीचार्ज में नेता विजय कुमार सिंह की हत्या के विरोध में शुक्रवार को काला दिवस… शनिवार से धरना
- पटना/ कोशी एक्सप्रेस/ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत पटना में शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा पहुंचते ही पटना पुलिस द्वारा अचानक क्रूरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया गया। सम्राट चौधरी सहित दर्जनों घायल व पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार के समस्त मीडिया कर्मियों को अफसोस व्यक्त करते हुए बताया कि इस बर्बतापूर्ण बेलगाम पुलिसिया लाठी चार्ज में जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी ओर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा गया, जो इलाजरत हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की धरती को रक्तरंजित करने वाली और भ्रष्टाचारियों को पनाह देने वाली सरकार के काले कारनामे जनता जनार्दन के सामने उजागर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से गांधी जी ने अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन किया था, अंग्रेजी हुकूमत खत्म हो गई, बिहार की धरती से लोकनायक जेपी ने इंदिरा गांधी सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन का ऐलान किया था। तानाशाही इंदिरा सरकार ध्वस्त हो गई थी। सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि भाजपा भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार करते हुए बिहार की जनता को हर कीमत पर न्याय दिलाने का प्रयत्न करती रहेगी। उन्होंने ऐलान किया कि पटना में लाठीचार्ज से मौत को गले लगाने वाले साथी अपने कुर्बानी देकर शहीद हुए हैं, शुक्रवार 14 जुलाई 23 को संपूर्ण बिहार में काला दिवस मनाते हुए शोक दिवस मनाएंगे और शनिवार से इस जुल्म के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर भाजपा अपनी व्यथा व्यक्त करेगी। मालूम हो कि उक्त भाजपा रैली का आयोजन दस लाख शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को प्रदेश सरकार की कुंभकरण निद्रा भंग करने के उद्देश्य था।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक