उदंड सीओ प्रभात ने खगड़िया जिला प्रशासन की मर्यादा धूमिल की : सुशांत यादव
उदंड सीओ प्रभात ने खगड़िया जिला प्रशासन की मर्यादा धूमिल की : सुशांत यादव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उन्हें विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि गत 9 सितंबर 22 को मानसी के विवादित गालीबाज अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को अपनी समस्या के निदान हेतु पहुंचे दो फरियादियो ने उक्त अधिकारी को पीटा है।
बताया गया है कि मानसी अंचल कार्यालय में दो लोग अपनी भूमि मापी संबंधित लिखित आवेदन लेकर सीओ से मिलने पहुंचे थे, उक्त सीओ प्रभात ने उन लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे फरियादियों को गुस्सा आ गया और आक्रोशित फरियादियों ने सीओ को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में ही पीटना शुरू कर दिया।
इस संदर्भ में सुशांत यादव ने खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि ऐसे उदंड अधिकारी के साथ ऐसा होना स्वाभाविक है। पहले भी अंचलाधिकारी प्रभात ने मानसी के युवा पत्रकार के साथ अपनी मर्यादा का उल्लघंन करते हुए अभद्र व्यवहार किया था, पत्रकार उनके खिलाफ जिला प्रशासन सहित अन्य संबंधित लोगों को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए विधि सम्मत कारवाई हेतु गुहार लगाई थी।
स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि उक्त उदंड सीओ जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी सहित आम जनों से भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते रहे हैं। अंचल कार्यालय सहित सभी तरह के कर्मचारी इनके उल्लू जुलुल हरकतों से परेशान है।
सुशांत यादव ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि उक्त विवादित सीओ को आम जनों से बातचीत करने का तरीका नहीं आता है, पहले भी एक पत्रकार के साथ इनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया , जो अशोभनीय है।
आगे उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मियों की नियुक्ति आम जनता तथा सरकार के विकास कार्यों को विधिपूर्वक करने के लिए होता है,लेकिन कुछ अधिकारी अपना दायित्व भूल जाते हैं और अपने आप को मालिक समझ कर अपने पद का दुरपयोग करने लगते हैं।
उन्होंने सीओ के साथ हुई मारपीट घटना को जायज बताते हुए सही ठहराया है। आगे उन्होंने मानसी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे उदंड अधिकारी के साथ ऐसा ही होना चाहिए, सबक सिखाने के लिए। वे कानूनी मदद के लिए उनलोगो के साथ हैं जो ऐसे अधिकारी को सबक सिखाने का जज्बा रखते हैं। खगड़िया को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए वे तन मन धन से तैयार रहेंगे।
विदित हो कि उक्त घटना की जानकारी मिलते ही खगड़िया सदर एसडीओ अमित अनुराग ने मानसी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच करते हुए बताया कि मानसी प्रखंड अंतर्गत निवासी अरविंद कुमार व अर्जुन यादव ने सीओ के साथ मारपीट की है। जो जांच का विषय है।
वही सुशांत यादव ने कहा कि विवादित मानसी सीओ के विरुद्ध राज्य सरकार के समस्त उच्च अधिकारियों को विधि सम्मत कठोर कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा तथा उन्होंने कहा कि ऐसे उदंत अधिकारी की वजह से जिला प्रशासन की मर्यादा भी धूमिल हुई है। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए सीओ के विरुद्ध आवाज बुलंद करने का ऐलान किया है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक