31 अगस्त को आयोजित होने वाली युवा हल्ला बोल यात्रा की तैयारी जोर शोर से… बेरोजगारी के खिलाफ युवा संवाद को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम विप्लव रणधीर
31 अगस्त को आयोजित होने वाली युवा हल्ला बोल यात्रा की तैयारी जोर शोर से… बेरोजगारी के खिलाफ युवा संवाद को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम विप्लव रणधीर… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ हल्ला बोल यात्रा के जिला संयोजक बिप्लब रणधीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आगामी आयोजित होने वाली युवा हल्ला बोल यात्राकी तैयारी जोरों पर है। बेरोजगारी के खिलाफ अब युवाओं ने मोर्चा संभाल लिया है आज का युवा वर्ग शिक्षा और रोजगार की गारंटी के लिए सत्ता से दो दो हाथ करने को तैयार है। इस कड़ी में युवाओं ने बिहार में आन्दोलन का बिगुल फूंकते हुए हल्ला बोल यात्रा की शुरुआत कर दी है। युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम के नेतृत्व में सोलह अगस्त से गांधी आश्रम भितिहरवा से हल्ला बोल यात्रा की शुरुआत हुई है जो विभिन्न जिलों से होते हुए आज नवें दिन सुपौल पहुंच चुकी है यह यात्रा आगामी एकतीस अगस्त को खगड़िया में शानदार स्वागत के साथ आगमन होगा। उपरोक्त बातें बताते हुए हल्ला बोल यात्रा के जिला संयोजक बिप्लब रणधीर ने कहा कि इस यात्रा के लिए विभिन्न मैदानों पर सैन्य एवं पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों शिक्षक अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जा रहा है , जिन अभ्यर्थियों तक हम नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमंत्रित करते है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में एकतीस अगस्त को बारह बजे से नगर भ्रमण करते हुए हल्ला बोल यात्रा गौशाला रोड स्थित मण्डप विवाह भवन के सभागार में युवा संवाद का आयोजन किया गया है । इस यात्रा की तैयारी में शहर के विभिन्न बुद्धिजीवियों का सहयोग मिल रहा है, जिसमें मनीष कुमार सिंह,ईन्जिनियर धर्मेन्द्र, नागेन्द्र सिंह त्यागी,विजय कुमार सिंह,गौतम गुप्ता , छात्र नेता रजनीकांत, संजय गुप्ता , चन्दन कुमार, राहुल सिंह,अमरीश यादव, राजकुमार, अभिमन्यु सहित अन्य का सराहनीय योगदान है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक